फर्रुखाबाद- वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद और उनकी भतीजी मारिया आलम के विरुद्ध भड़काऊ भाषण देने के मामले में लोक प्रतिनिधित्व की धारा और IPC के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मारिया ने अल्पसंख्यक वर्ग को गठबंधन उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील की थी और भाषण के दौरान वोट जेहाद शब्द का प्रयोग किया था।
उड़नदस्ता मजिस्ट्रेट मनोज शर्मा ने कायमगंज कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि कस्बा कायमगंज के मोहल्ला चिलाका थाना क्षेत्र कायमगंज में पूर्व विदेश मंत्री व कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद तथा उनकी भतीजी मारिया आलम खां सपा नेत्री ने चुनावी जनसभा चिलाका 29 अप्रैल की शाम समुदाय विशेष के समक्ष अल्पसंख्यकों को जेहादी बना सपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने के लिए ध्रुवीकृत भाषण दिया। जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।
पुलिस ने कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद व मारिया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। SP विकास कुमार ने बताया कि उड़नदस्ता मजिस्ट्रेट की तहरीर पर दर्ज की गई रिपोर्ट की विवेचना शुरू कर दी गई है। दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:- वाराणसी : नमो युवा चौपाल का आयोजन, पीएम मोदी का संकल्प पूरा करने के लिए फर्स्ट टाइम वोटर्स का होगा महत्वपूर्ण योगदान