दिल्ली एनसीआर के करीब 50 से ज्यादा स्कूलों में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब इन स्कूलों में बम रखे होने की धमकी वाला ईमेल पहुंचा। आनन-फानन में स्कूलों को खाली कराकर बच्चों को घर भेज दिया गया। वहीं इस मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को जांच में लगाया गया है। पुलिस का कहना है कि पेरेंट्स को घबराने की जरूरत नहीं है।
ये भी पढ़ें- बाहुबली माफिया धनंजय सिंह बरेली जेल से रिहा, समर्थकों के साथ जौनपुर रवाना
कई स्कूलों को भेजे गए धमकी भरे ई-मेल
अब पुलिस ये पता लगाने में जुटी है, कि ये मेल आखिर किस आईपी एड्रेस से हुआ है। बता दें कि दिल्ली एनसीआर के जिन स्कूलों को ये धमकी भरे ईमेल भेजे गए, उनमें द्वारका का डीपीएस स्कूल, मयूर विहार का मदर मैरी स्कूल, नई दिल्ली का संस्कृति स्कूल, रोहिणी का डीपीएस स्कूल, वसंत कुंज का डीपीएस स्कूल और पीतमपुरा के डीएवी स्कूल के अलावा नोएडा के डीपीएस जैसे कई हाई प्रोफाइल स्कूल हैं।
आईपी एड्रेस की हो रही जांच
दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों के अनुसार बुधवार सुबह कई स्कूलों को बम की धमकी वाले ईमेल मिले थे। उनका कहना है कि इन ईमेल्स के आईपी एड्रेस से लगता है कि ये ईमेल देश के बाहर से किए गए हैं। फिलहाल मामले में जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि इस ईमेल में डेटलाइन नहीं है और एक ही ईमेल को कई जगह भेजा गया है।