फर्रुखाबाद; देश भर में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल प्रचार करने में जुटे हैं। नेता वोटर्स को रिझाने के लिए हर प्रकार के प्रयास कर रहे हैं। लेकिन, फर्रुखाबाद में सपा नेता मारिया आलम खान ने जो बयान दिया है, उससे यूपी में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। उन्होंने सपा द्वारा आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुसलमानों से वोट जिहाद करने के बात की है।
बता दें कि मारिया आलम खान फर्रुखाबाद के इमाम चौक इलाके में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंची थीं। यहां उन्होंने मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि मौजूदा हालात में ‘वोट जिहाद’ की जरूरत है। इमाम चौक इलाके में लोगों को संबोधित करते हुए खान ने कहा कि मौजूदा हालात में ‘वोट जिहाद’ की जरूरत है. उन्होंने कहा,’बहुत अकलमंदी के साथ, बहुत जल्दबाजी न करके, बहुत खामोशी के साथ, एक साथ होकर वोटों का जिहाद करो। क्योंकि हम सिर्फ वोटों का जिहाद कर सकते हैं और इस संघी सरकार को भगाने का काम कर सकते हैं।’
आगे मारिया आलम ने कहा कि ‘बहुत शर्म आती है, जब मैंने ये सुना कि कुछ मुसलमानों ने यहां बैठ कर मुकेश राजपूत(भाजपा लोकसभा प्रत्याशी) की मीटिंग कराई है। मुझे लगता है कि समाज को उनका हुक्का-पानी बंद कर देना चाहिए। इतने मतलबी न बनो कि बच्चों की जिंदगियों से खेलो। हमारे बच्चों की जानों से खेलो। आज कितने लोग CAA-NRC में जेलों में बंद हैं। मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि उन बच्चों के कितने केस सलमान खुर्शीद साहब फ्री में लड़ रहे हैं। ये बहुत बड़ी बात है। हम लड़ रहे हैं आप के लिए संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन, अगर आप साथ नहीं दोगे तो हम अकेले कुछ नहीं कर सकते हैं।
सपा नेता मारिया आलम खान ने मुसलमान से “वोट जिहाद” करने को कहा!
कांग्रेस के नेता सलमान खुर्शीद की रिश्तेदार हैं मारिया आलम खान
फर्रुखाबाद में सपा उम्मीदवार के चुनाव प्रचार के दौरान दिया विवादित बयान।#SamajwadiParty #Farrukhabad #LiveUPToday pic.twitter.com/RSXMor0oXH
— LIVE_UPToday (@LIVEUPToday) April 30, 2024
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मारिया आलम के भाषण का यह वीडियो 1 मिनट 55 सेकेंड का है। जिसमें वह मुस्लिम मतदातओं को बरगलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। मारिया आलम ने वीडियो में कभी बच्चों का हवाला दिया तो कभी CAA-NRC और लोकतंत्र पर खतरे का। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसके बाद भाजपा नेता सपा पर हमला बोल रहे हैं।
कौन हैं मारिया आलम खान?
मारिया आलम खान फर्रुखाबाद जिले से समाजवादी पार्टी की उपाध्यक्ष हैं। इसके अलावा वह वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की भतीजी हैं। मारिया आलम के पिता दिवंगत इजहार आलम सपा से विधायक रहे हैं। वह फर्रुखाबाद के कायमगंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए थे।