Lucknow News- देश में लोकसभा चुनाव की शुरुआत हो चुकी है, 7 चरणों में से 2 चरणों में मतदान प्रकिया शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन हो चुकी है। वहीं कुछ शरारती तत्व खुद को सुर्खियों में बनाए रखने के लिए चुनाव आयोग के आदेशों की धज्जियां उड़ाने से भी गुरेज नही कर रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र से सामने आया है। जहां एक दबंग युवती द्वारा दो लग्जरी कारों के सामने हाथ में तमंचा लहराती हुई दिखाई दे रही है।
यह भी पढ़ें- मेरठ- युवक की छेड़छाड़ से परेशान युवती ने की थप्पड़ों से पिटाई, तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
लोकसभा चुनाव में शस्त्र-प्रदर्शन पर लगी हुई है रोक
बता दें कि यूपी में लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता लगाई गई है। आचार संहिता लगने के बावजूद भी कुछ दबंग और शरारती तत्वों द्वारा आयोग द्वारा लागू किए गए नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। ऐसा ही एक मामला लखनऊ के सुशान्त गोल्फ सिटी पुलिस थाना क्षेत्र में देखने को मिला। जहां एक युवती सड़कों पर खुलेआम तमंचा को हाथ में लेकर झुमती-गाती दिखाई दे रही है। इतना ही नही उसने लोगों में खौफ पैदा करने के लिए लखनऊ पुलिस से बेखौफ होकर बकायदा 20 सेकेण्ड का वीडियो बनवाया और सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दिया। वहीं इस वीडियों में युवती के पीछे सड़क पर दो लग्जरी गाड़ियां भी खड़ी हैं।
स्थानीय लोगों ने पुलिस से की शिकायत
वहीं आचार संहिता के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाने के मामले में इंस्पेक्टर सुशान्त गोल्फ सिटी अंजनी कुमार मिश्रा का कहना है कि स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत मिली थी। वायरल वीडियो को संझान में लिया गया है। मौके पर मौजूद दोनों लग्जरी गाडियों के गाड़ी नंबर के आधार पर युवती की पहचान कर ली गई है। इन मामले में वीडियो में दिखने वाली युवती को पुलिस थाना पर बुलाया गया है। पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।