कानपुर- यूपी के कानपुर जनपद से बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां 20 वर्षीय युवक की इंस्टाग्राम पर अधेड़ उम्र की महिला से दोस्ती हो गई। महिला ने अपनी प्रोफाइल में लड़की की फोटो लगा रखी थी। जिसे देखकर युवक की आंखे धोखा खा गई। ऐसे में युवक जब महिला से मिलने पहुंचा तो उसकी शक्ल देखते ही भड़क उठा। जिसके चलते दोनों में विवाद शुरू हो गया। जिसके बाद युवक ने महिला को जमकर पीटा। साथ ही युवक महिला का मोबाइल लेकर फरार हो गया।
फिलहाल मामला पुलिस के पास पहुंच गया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र की 45 वर्ष की एक महिला को 20 वर्ष के युवक से इंस्टाग्राम पर दूसरी लड़की की फोटो लगाकर चैटिंग करना भारी पड़ गया। चैटिंग के दौरान इस महिला और युवक में प्रेम हो गया। जिसके चलते युवक महिला से मिलने पहुंच गया।
लेकिन पहली मुलाकात जंग में तब्दील हो गई। इंस्टाग्राम पर खूबसूरत दिखने और असलियत में खूबसूरत ना होने को लेकर दोनों में बहस शुरू हो गई। जिसके बाद युवक ने महिला को पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि युवक ने महिला का सिर फोड़ दिया। फर्श पर पटक कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। इतना ही नहीं बल्कि जिस मोबाइल से महिला चैटिंग करती थी, उस मोबाइल को लेकर युवक मौके से फरार हो गया।
महिला ने पुलिस को बताई दूसरी कहानी-
इस घटना के बाद पीड़ित महिला ने युवक से चैटिंग वाली बात छिपा ली। और पुलिस को मोबाइल लूट की तहरीर दी। महिला ने मोबाइल लूट और अज्ञात युवक द्वारा उसके साथ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई। लेकिन सचेंडी पुलिस ने जब इस मामले में जांच की तो सच सामने गया। एसीपी टीवी सिंह का कहना है शिकायतकर्ता महिला की दीपेंद्र सिंह नामक युवक से दोस्ती थी। वह उससे मिलने के लिए उसके घर आया था। इस दौरान उसके साथ लड़ाई हो गई।
दीपेंद्र की पिटाई से महिला के सिर में चोट आई है। महिला को घायल करने के बाद युवक फरार हो गया। इस मामले में महिला ने मोबाइल चोरी की रिपोर्ट लिखाई। लेकिन जब उसकी जांच की गई और सबूतों को संकलित किया गया तो सारा सच सामने या गया। फिलहाल, दीपेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें:- संदेशखाली मामला: ममता सरकार को SC की फटकार, CBI जांच पर रोक लगाने से कोर्ट का इंकार