Amethi News- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज अमेठी से अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने बीजेपी से तीसरी बार नामांकन किया। इस दौरान उनके साथ मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव भी मौजूद रहे। नामांकन के पहले एक विशाल रोड-शो निकाला गया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार अमेठी के लोगों ने 2019 में इतिहास रचा था, उसी प्रकार इस बार भी इतिहास दोहराया जाएगा। फिर एक बार अमेठी में कमल खिलेगा।
यह भी पढ़ें- कर्नाटक के बागलकोट में PM मोदी की चुनावी रैली, कहा- ‘कांग्रेस ने लूट का एटीएम बनाया, खजाना खाली किया’
बता दें कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को दोपहर 1 बजे के बाद नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं मोहन जी को कहना चाहती हूं कि अमेठी के कार्यकर्ताओं ने 2019 में भारत की राजनीति में इतिहास रचा था। अमेठी के साधारण कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को उनके घर में परास्त किया है। इस दौरान मोहन यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के निष्ठावान सहयोगी समर्थक और सेवक के रूप में इस धरती पर लाठियां खाई हैं और कांग्रेस की प्रताड़ना को सहा है। एक समय था, जब कांग्रेस के प्रति एक शब्द बोलने पर जेल भेज दिया जाता था, लेकिन आज की स्थिति अलग है। उन्होंने कहा कि एक बार फिर अमेठी में कमल खिलेगा।
यह भी पढ़ें- लखनऊ से राजनाथ सिंह ने दाखिल किया नामांकन, CM योगी समेत कई बड़े नेता रहे मौजूद
बताते चलें कि नामांकन के एक दिन पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अयोध्या गई थीं और उन्होंने रामलला के दर्शन किए थे। वहां से वापस आकर उन्होंने अमेठी में लोगों के साथ सेल्फी और तस्वीरें ली। साथ ही उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की और अपने क्षेत्र के लोगों से मुलाकात की।