सीतापुर- पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। अवैध शस्त्र निर्माण, बिक्री एवं परिवहन की रोकथाम हेतु समस्त प्रभारी निरीक्षको एवं थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है। दिए गए निर्देशो के अनुपालन में दिनांक 27/04/24 को अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ. प्रवीण रंजन के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सिधौली आलोक प्रसाद के नेतृत्व में थाना कमलापुर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया।
जिसमें 25,000/-रुपये के इनामिया शातिर अपराधी सन्तोष मौर्या पुत्र कल्लू नि0 सरौरा कला थाना कमलापुर जनपद सीतापुर को अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त संतोष के कब्जे से एक अदद तंमचा 315 बोर, एक अदद कारतूस तथा अवैध शस्त्र फैक्ट्री जिसमें तीन अदद तमंचा अर्द्धनिर्मित 2 अदद नाल 12 बोर, एक अदद नाल बनाने का पाईप एवम् भारी मात्रा में अवैध शस्त्र निर्माण में प्रयुक्त किए जाने वाले उपकरण बरामद हुए। इस संबंध में धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जो थाना कमलापुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 397/23 धारा 457/380/411/413 भादवि, मु0अ0सं0 402/23 धारा 457/380/411/413 भादवि, मु0अ0सं0 414/23 धारा 457/380/411 भादवि व मु0अ0सं0 30/2024 धारा 457/380/411/413 भादवि में वांछित है। ये करीब 4 माह से फरार चल रहा था। अभियुक्त की गिरफ़्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। इसके विरुद्ध चोरी, नकबजनी, अवैध शस्त्र, मादक द्रव्य सहित कई अन्य अपराधों के करीब 02 दर्जन मुकदमे दर्ज है।
यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव : सीतापुर में चुनाव से संबंधित किसी भी सहायता के लिए अधिकारी नामित, जारी हुए नंबर