केंद्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजनाथ सिंह ने आज सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य समेत तमाम बड़े नेता मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- मुरादाबाद- विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल ने निकाली श्रीराम संग हनुमान शोभायात्रा, जगह-जगह किया गया स्वागत
नामांकन दाखिल करने से पहले राजनाथ सिंह ने सीएम योगी, यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और अन्य भाजपा नेताओं के साथ रोड शो भी किया। राजनाथ सिंह का रोड शो लखनऊ के भाजपा कार्यालय से शुरू हुआ। राजनाथ सिंह सैकड़ों की संख्या में अपने कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे और अपना नामांकन किया।
पांचवें चरण में 20 मई को लखनऊ में होनी है वोटिंग
बता दें कि लखनऊ में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग होनी है। राजनाथ सिंह इस सीट पर 2014 और 2019 में भारी जीत हासिल कर चुके हैं। उन्हें लगातार तीसरी बार यहां से प्रत्याशी बनाया गया है।
नामांकन के दौरान खूब लगे जय श्रीराम और वंदे मातरम के नारे
राजनाथ सिंह के नामांकन के दौरान जय श्रीराम और वंदे मातरम के खूब नारे लगे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
नामांकन से पहले राजनाथ सिंह ने हनुमान सेतु मंदिर में किए दर्शन
नामांकन के लिए निकलने से पहले राजनाथ सिंह ने लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर में दर्शन और पूजन किया। उन्होंने यहां भगवान शिव का जलाभिषेक किया और हनुमान मंदिर में दर्शन किए।