जम्मू-कश्मीर के रामबन इलाके में जमीन धंसने से 50 से ज्यादा घरों में दरारें आ गई हैं। इसके अलावा वहां सड़क भी टूट गई है। दरअसल ये घटना जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर स्थित पेरनोट गांव में घटी है। इसके कारण इलाके के कई परिवारों को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
ये भी पढ़ें- मणिपुर: कुकी उग्रवादियों के हमले में CRPF के दो जवान बलिदान हुए, दो अन्य घायल
भूविज्ञान विशेषज्ञों को बुलाया गया
जमीन धंसने के पीछे के कारण का पता लगाने के लिए भूविज्ञान विशेषज्ञों को बुलाया गया है, जबकि पुनर्वास प्रयासों और सेवाओं की बहाली की निगरानी के लिए जिला अधिकारियों की एक टीम तैनात की गई है। बता दें कि रामबन में जमीन धंसने से 50 से ज्यादा घर, बिजली टावर और एक सड़क क्षतिग्रस्त हो गई।
पिछले साल भी हुई थी ऐसी घटना
पिछले साल फरवरी में भी इसी तरह की घटना सामने आई थी। यहां के संगलदान इलाके में स्थित डुक्सर दलवा गांव में जमीन धंसने से गूल और रामबन के बीच सड़क टूट गई थी और 16 मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे।