मणिपुर के बिष्णुपुर में शुक्रवार की देर रात कुकी उग्रवादियों ने सीआरपीएफ के जवानों को निशाना बनाया। उग्रवादियों के इस हमले में सीआरपीएफ को दो जवान बलिदान हो गए। बलिदान हुए इन जवानों की पहचान एन सरकार और अरुप सैनी के रूप में हुई है।
उग्रवादियों ने CRPF चौकी पर फेंके दो बम
मणिपुर पुलिस के अनुसार,, कुकी उग्रवादियों ने देर रात करीब पौने एक बजे से सवा दो बजे के बीच मैतेई समुदाय बाहुल्य गांव नारानसैना की ओर फायरिंग की। इस दौरान उग्रवादियों ने बम से भी हमला किया, जिसमें CRPF चौकी पर दो धमाके होने से CRPF के दो जवान बलिदान हो गए। इस हमले में दो अन्य भी घायल बताए जा रहे हैं।
19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान के दौरान भी हुई थी हिंसा
दरअसल बिष्णुपुर इलाका इनर मणिपुर लोकसभा क्षेत्र में आता है। यहां 19 अप्रैल को पहले फेज की वोटिंग के दौरान भी हिंसा हुई थी। इसमें 3 लोग जख्मी हो गए थे। वहीं 26 अप्रैल को दूसरे चरण के मतदान में आउटर मणिपुर सीट के लिए कुछ इलाकों में पोलिंग हुई थी। शाम को मतदान खत्म होने के कुछ ही घंटों बाद कुकी उग्रवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया।
इससे पहले भी हुई थी अन्य घटनाएं
इससे पहले मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में 15 फरवरी को भी हिंसा हुई थी, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 17 जनवरी को मणिपुर के ही मोरेह इलाके में उग्रवादियों ने सुरक्षाबलों की गाड़ी पर हमला कर दिया था। इसमें दो जवान बलिदान हो गए थे।