Jhansi News- उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक चिकित्सक की लापरवाही का मामला सामने आया है। बताते चलें कि एक युवती के हाथ में फैक्चर होने से उसका ऑपरेशन किया जा रहा था। आरोप है कि ऑपरेशन शुरु किया गया, आधा ऑपरेशन होने के बाद चिकित्सक को भूख लगी और वो पीड़िता को उसी हालत में छोड़कर चले मसाला-डोसा खाने चले गए। लगभग 2 घंटे बाद लौटे चिकित्सक ने ऑपरेशन पूरा किया।
युवती का आरोप है कि चिकित्सक की इस लापरवाही के कारण उसकी अंगुलियां टेढ़ी हो गईं। चिकित्सक से शिकायत करने के बाद युवती से अभ्रदता की गई। इसके बाद युवती को गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में अपना इलाज कराना पड़ा। आरोप है कि उसने पुलिस और सीएमओ से शिकायत की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। वह अब सीएम योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाएगी।
यह भी पढ़ें- लखनऊ- मुस्लिम-तुष्टिकरण कर समाज का विभाजन कर रहा विपक्ष, जनता दे रही जवाब – स्वतंत्र देव सिंह
पीड़िता का आरोप ऑपरेशन के बीच मसाला-डोसा खाने निकले डॉक्टर
मामला यूपी के झांसी के नवाबाद इलाके का है। काजल शर्मा ने बताया कि उसके पिता आर्मी में हैं। एक बार वह घर में गिर गई थी। उसके बाएं हाथ में चोट लगने से एल्बो की हड्डी टूट गई थी। उसने शहर के एक अस्पताल में इलाज कराना शुरू किया। युवती का आरोप है कि वहां हड्डी-जोड़ रोग विशेषज्ञ ने बताया कि हाथ का ऑपरेशन करना पड़ेगा। 22 दिसंबर 2023 को ऑपरेशन कराने के लिए पहुंची। वहां पता चला कि जिस डॉक्टर से वह इलाज करा रही थी, वह ऑपरेशन नहीं करेंगे, बल्कि उनका चिकित्सक बेटा ऑपरेशन करेगा। जानकारी करने पर लोगों ने बताया कि चिकित्सक का बेटा ही ऑपरेशन करता है। युवती ने बताया कि उसके हाथ को सुन्न करने के बाद ऑपरेशन करना शुरु हुआ। केवल हाथ को ही सुन्न किया गया था, इसलिए उसे सब कुछ दिखाई और सुनाई दे रहा था। इसी बीच ऑपरेशन में ही डॉक्टर कहने लगे कि उन्हें भूख लगी है, वह मसाला डोसा खाने जा रहे हैं, बाकी का ऑपरेशन लौटकर करेंगे। इसके बाद वे खुला हाथ छोड़कर ही चले गए। करीब दो घंटे बाद वापस लौटे। इसके बाद जल्दबाजी में बाकी ऑपरेशन कर दिया।
ऑपरेशन के बाद पीड़िता की अंगुलियां हुई टेढ़ी
डॉक्टर ने ऑपरेशन से हाथ ठीक होने की गारंटी ली थी, इसके बावजूद हाथ सही नहीं हुआ। हाथ की अंगुलियां भी टेढ़ी हो गई। पीडिता का आरोप है कि बाद में जब डॉक्टर को दिखाने गए, तो उन्होंने देखने से मना कर दिया और उसके साथ अभद्र व्यवहार किया गया।
पुलिस और सीएमओ ने नही की कार्रवाई, सीएम योगी से मदद की गुहार
पीड़ित काजल शर्मा ने बताया कि वह डॉक्टर की शिकायत के लिए स्थानीय पुसिल चौकी, फिर पुसिस थाना नवाबाद पहुंची पर उसकी कोई सुनवाई नही की गई। इसके बाद एसएसपी से शिकायत की गई। इस मामले को लेकर झांसी सीएमओ के पास पहुंचे पर उनसे मिलने नही दिया गया। पीड़िता का कहना है कि अभी तक आरोपी चिकित्सक पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब वह सीएम से मिलकर शिकायत करेगी।