मुरादाबाद- यूपी में हिन्दू कॉलेज मुरादाबाद के प्राचार्य प्रोफेसर सत्यव्रत सिंह रावत द्वारा शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिका ‘अक्षरा’ के विशेष अंक का विमोचन किया गया। इस पत्रिका में हिन्दू कॉलेज मुरादाबाद में बीते 9 -10 फरवरी को साइबर सुरक्षा और भारतीय समाज विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में प्राप्त शोध पत्रों का भी प्रकाशन किया गया है। विमोचन के अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर सत्यव्रत सिंह रावत ने बताया कि आज साइबर सुरक्षा भारतीय समाज की एक महत्वपूर्ण आवश्यकता बन गई है। हमें इस विषय में और अधिक नए-नए शोध करने की आवश्यकता है।
जिससे सुरक्षा के बेहतर आयामों को स्थापित किया जा सकें। जिस तेजी से मल्टीमीडिया का उपयोग भारतीय समाज में बढ़ा है। उसी गति से इसमें अपराध भी बढ़े हैं। उन अपराधों को रोकने में इस शोध पत्रिका में प्रकाशित शोध पत्र एक विशेष भूमिका निभाएंगे। इन शोध पत्रों का सारांश भारत सरकार को साइबर सुरक्षा से सम्बंधित नीति निर्धारण में महत्वपूर्ण सहयोग करेगा। अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिका के मुख्य संपादक डॉ. एसबी यादव ने बताया कि इस शोध पत्रिका में 43 शोध पत्रों का प्रकाशन किया गया है। जिसमें साइबर सुरक्षा से सम्बंधित देश के विभिन्न राज्यों के शोधार्थियों के शोध पत्रों के साथ-साथ जॉर्जिया के शोधार्थी डेविड शाकरिश विली द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर शोध किया गया है।
जैसे साइबर सुरक्षा और सोशल मीडिया, साइबर सुरक्षा और फाइनेंशियल कोर्स, राइट टू प्राइवेसी, डाटा प्रोटक्शन बिल, पॉलीटिकल डिस्कोर्स, सोशल कल्चरल डिस्कोर्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस साइबर सुरक्षा और फ्यूचर ऑफ पासवर्ड, एथिकल हैकिंग, क्रिप्टोग्राफी, लॉ एनफोर्समेंट, बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन, फिशिंग अटैक, और चाइल्ड पॉर्नोग्राफी, से संबंधित शोध पत्र शामिल हैं। अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिका की एक प्रति भारतीय सामाजिक अनुसंधान परिषद नई दिल्ली भारत सरकार को प्रेषित कर दी गई है। इस अवसर पर शोध पत्रिका प्रकाशन समिति के सदस्य डॉ. कुलदीप कुमार वर्मा, डॉ. आलोक यादव, डॉ. चंद्रा जीत कुमार यादव, डॉ. विवेक कृष्ण, डॉ. अरुण कुमार वर्मा, डॉ. हरिओम सिंह, डॉ. सर्वेश चतुर्वेदी, उपस्थित रहे।
विमोचन के दौरान प्रोफेसर संजय कुमार शर्मा, प्रोफेसर यशवीर सिंह, डॉ. अमित वैश्य, डॉ. बृजेश कुमार तिवारी तथा डॉ. अजीत कुमार मौर्य सहायक लेखाकार राम जियावन यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
यह भी पढ़ें:- लोगों को जिंदा जलाने वाले नेपाल सरकार के पूर्व मंत्री आफताब आलम को आजीवन कारावास, घटना के 16 सालों बाद कोर्ट ने सुनाई सजा!