बहरामपुर: पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था का हाल बहुत बुरा है। अराजक तत्व सरेआम कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते रहते हैं और पुलिस मूकदर्शक की भूमिका में नजर आती है। आम लोगों की बात छोड़ों, यहां केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारी तक सुरक्षित नहीं हैं। संदेशखाली सहित कई स्थानों पर यह देखने को भी मिल चुका है। अब बहरामपुर लोकसभा क्षेत्र में देशी बम विस्फोट का ताजा मामला सामने आया है, उससे चुनाव आयोग के हाथ-पैर फूलने लगे हैं। जिससे लोगों में भय की स्थिति है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में कथित तौर पर देशी बम बनाते समय हुए विस्फोट हुआ है। इस विस्फोट में टीएमसी नेता जिन्ना अली (40) घायल हो गया है। कहा जा रहा है कि विस्फोट की घटना उस दौरान हुई जब जिन्ना अली बम बना रहा था। इसी दौरान विस्फोट हो गया। जिससे उसका दाहिना हाथ उड़ गया। यह घटना पोलिंग बूथ से सिर्फ 50 गज के अंदर की है। बरहामपुर में 13 मई को लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान होने है। इसके पहले इस तरह की घटना होना भय की स्थिति उत्पन्न करती है।
यह भी पढें: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में CBI का छापा, भारी मात्रा में गोला-बारुद और हथियार बरामद
पूरी घटना बरहामपुर संसदीय क्षेत्र के बुरवान के मुनाई कांड्रा गांव की बताई जा रही है। इस बारे में चुनाव आयोग ने राज्य पुलिस और जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब की है। घटना बीते बुधबार की देर रात की बताई जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार, वह जब रात में जागे तो जिन्ना अली को खून से लथपथ और बेहोश पाया। दिसके बाद उसे उपचार के लिए बीरभूम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना के बाद मुर्शिदाबाद जिला कांग्रेस के प्रवक्ता जयंत दास ने आरोप लगाया है कि चुनाव से पहले विपक्षी कार्यकर्ताओं को आतंकित करने के लिए टीएमसी कार्यकर्ता देशी बम बना रहे थे।