जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। सोपोर में मुठभेड़ के दौरान सेना के जवानों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया है।
सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की मिली थी सूचना
दरअसल सुरक्षाबल के जवानों को सोपोर इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इस इनपुट के आधार पर धर-पकड़ अभियान चलाया गया। इस दौरान आतंकियों की तरफ से गोलीबारी की गई, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। वहीं, मुठभेड़ के दौरान एक स्थानीय नागरिक और दो सैनिक भी जख्मी बताए जा रहे हैं।
48 घंटे में उत्तरी कश्मीर में हुई ये दूसरी मुठभेड़
बता दें कि बीते 48 घंटे में उत्तरी कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच ये दूसरी मुठभेड़ है। इससे पहले मंगलवार को बांदीपोरा के रेंजी अरागाम में मुठभेड़ में भी मुठभेड़ के दौरान सेना के दो जवान जख्मी हुए थे। गुरुवार को दोपहर बाद पता चला था कि स्वचालित हथियारों से लैस दो-तीन आतंकी सोपोर में किसी जगह अपने संपर्क सूत्र से मिलने आए हैं। जानकारी ये भी मिली थी कि आतंकी,, चुनाव के दौरान किसी वारदात को अंजाम देने का षड्यंत्र रचने के मकसद से आए हैं।
सूचना पर पुलिस ने सोपोर और उससे सटे इलाकों में मुखबिरों को सक्रिय किया। शाम को जब सुरक्षाबलों के जवान तलाशी लेते हुए चक मोहल्ले में बढ़े तो कुछ दूरी पर स्थित एक मकान में छिपे आतंकियों ने उन पर फायरिंग करना शुरू कर दिया और भागने का प्रयास करने लगे। तभी जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया।
आतंकियों ने पहले ग्रेनेड फेंका, फिर फायरिंग की
बताया जा रहा है आधी रात को आतंकियों ने घेराबंदी तोड़कर भगाने का प्रयास करते हुए जवानों पर पहले ग्रेनेड फेंका और फिर अपने स्वचालित हथियारों से फायरिंग की। इस दौरान सेना के दो जवान भी जख्मी हो गए।