Lucknow News- लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर आज सुबह से मतदान किया जा रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से पहले मतदान, फिर जलपान की अपील की। उन्होंने कहा कि कि सुरक्षित व विकसित भारत के लिए मतदान करें। वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने देश के सम्मान की जिम्मेदारी निभाने के लिए मतदान की अपील की।
यह भी पढ़ेंः- लखीमपुर खीरी पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- ‘अब भारत बोलता है तो दुनिया कान खोलकर सुनती है’
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि लोक सभा चुनाव-2024 के आज दूसरे चरण के मतदान में सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि ‘सुरक्षित व विकसित भारत’ के लिए मतदान अवश्य करें। आपका एक-एक वोट देश का स्वर्णिम भविष्य बनाने में निर्णायक है। पहले मतदान, फिर जलपान।’
वहीं दूसरे चरण में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने भी लोगों से अपील करते हुए लिखा कि पहले मतदान, फिर जलपान, मौका है मतदान का देश के सम्मान का जिम्मेदारी निभाने का भारत को विकसित बनाने का। इसके साथ ही उन्होंने जनता से मतदान करने के लिए अपील करते हुए एक वीडियो भी अपलोड किया, जिसमें उन्होंने मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने लिखते हुए कहा कि ‘लोकसभा चुनाव-2024 के आज दूसरे चरण के मतदान में सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि सुरक्षित व विकसित भारत’ के लिए अवश्य मतदान करें। आपका एक-एक वोट देश का स्वर्णिम भविष्य बनाने में निर्णायक है।’
पूर्व मंत्री व भाजपा नेत्री स्वाती सिंह ने भी लोगों से अपील की हेै और कहा कि मतदान हर नागरिक का अधिकार ही नहीं, कर्तव्य भी है। हर व्यक्ति को सुबह बूथ पर जाकर सुरक्षित भारत के लिए मतदान अवश्य करना चाहिए। मतदान से पूर्व भारत के भविष्य पर विचार करना चाहिए, जिससे देश फिर से सोने की चिड़िया के रूप में विश्व में अग्रणी हो सके।