प्रमुख अमेरिकी कंपनी टेस्ला जल्द ही भारत में इलेक्ट्रिक कार का कारखाना लगा सकती है। कंपनी की भारत और मैक्सिको में 25,000 डॉलर कीमत वाली इलेक्ट्रिक कारें बनाने की योजना है। ये योजना 2025 या उसके बाद क्रियान्वित हो सकती है।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- ‘अब भारत बोलता है तो दुनिया कान खोलकर सुनती है’
टेस्ला प्रमुख एलन मस्क ने घोषणा की है कि कंपनी नए कारखानों में निवेश से पहले नए एवं किफायती मॉडलों का उत्पादन मौजूदा कारखानों में करेगी,, ताकि उनकी क्षमता का उपयोग किया जा सके। बता दें कि टेस्ला कंपनी अमेरिका के टैक्सस एवं फ्रेमोंट, जर्मनी के बर्लिन और चीन के शांघाई में अपने कारखानों का संचालन करती है। जानकारी के अनुसार 2023 के अंत तक कंपनी साल में 18 लाख वाहनों का उत्पादन कर रही थी। हालांकि उसकी वैश्विक उत्पादन क्षमता 30 लाख वाहनों की है।
जनवरी में मस्क ने दिए थे ये संकेत
दरअसल जनवरी महीने में एलन मस्क ने कहा था कि टेस्ला का लक्ष्य 2025 की दूसरी छमाही में नए किफायती मॉडलों को उतारना है। उन्होंने कहा था कि इन मॉडलों में क्रांतिकारी विनिर्माण प्रौद्योगिकी होगी, जो कंपनी की वृद्धि को गति देगी।
ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि एलन मस्क सोमवार को भारत आएंगे और पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे नए किफायती मॉडलों के उत्पादन के लिए कारखाना स्थापित करने के लिए बड़े निवेश की घोषणा करेंगे। मगर मस्क ने कंपनी के लिए अपनी व्यस्तता का हवाला देते हुए अंतिम वक्त में अपना प्रोग्राम कैंसिल कर दिया। उन्होंने कहा कि अब वह अपनी यात्रा को इस साल के आखिर में नए सिरे से तय करेंगे।