Lucknow News- लोकसभा चुनाव की ड्यूटी के दौरान मौज-मस्ती करने वाले पुलिसकर्मियों पर यूपी पुलिस प्रशासन पैनी नजर रख रहा है। एडीजी अमिताभ यश ने बीते दिनों चुनाव ड्यूटी के अन्य जिलों में तैनात किए गए पुलिसकर्मियों द्वारा प्राइवेट गाड़ियों से घूमने या अपने गृह जिले चले जाने की घटनाओं को देखते हुए कड़े दिश-निर्देश जारी किए हैं।
यह भी पढ़ें- नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने कहा- जरूरत पड़ने पर सार्वजनिक हित के लिए भी इस्तेमाल की जा सकती है निजी संपत्ति
ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी कर रहे लापरवाही
एडीजी लॉ एंड आर्डर अमिताभ यश ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान पुलिसकर्मी और होमगार्ड की ड्यूटी अन्य जिलों में लगाई गई है। इन पुलिसकर्मियों को विभिन्न जिलों में तैनात किया जा रहा है। दूसरे जिलों में ड्यूटी पर लगाए गए सिपाहियों के बारे में शिकायत मिली थी की वो इस दौरान अपने गृह जिले में पहुंच रहे हैं। इसके अलावा कई शिकायतें ऐसी भी आई थीं कि कुछ पुलिसकर्मी ड्यूटी वाले जिले में पहुंचकर वाहन से बाइक या कार से घूमने गए और दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं। जिससे यूपी पुलिस की छवि खराब हो रही है।
एडीजी लॉ एंड आर्डर ने जारी किए दिशा-निर्देश
एडीजी अमिताभ यश ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि एक चरण वोटिंग संपन्न हो चुकी है। दूसर चरण के लिए पुलिसकर्मी विभिन्न जिलों में तैनात किए जा रहे हैं। वहां के पुलिस-प्रशासन की जिम्मेदारी होगी कि वह पूरे पुलिस बल का अपने जिले में समय से आगमन कराकर नियमित रूप से शान्ति एवं कानून-व्यवस्था के तहत ड्यूटी कराएगा।
निजी वाहनों का इस्तेमाल नही करेंगे पुलिसकर्मी
इसके अलावा सभी पुलिस-कमिश्नर और पुलिस कप्तान चुनाव में ड्यूटी पर लगाए गए एक जिले से दूसरे जिले पहुंचे पुलिसकर्मियों के ठहरने वाले स्थलों पर राजपत्रित अधिकारी या थाना प्रभारी हर रोज निगरानी करें। एडीजी ने निर्देश दिए हैं कि पार्टी प्रभारी का भी दायित्व होगा की चुनाव-ड्यूटी में उसके साथ लगा पुलिस बल किसी भी दशा में अपने गृह जिले को नहीं जाएगा और पुलिस बल अपने रुकने के स्थान से मोटरसाइकिल या कार द्वारा बिना किसी कार्य के घूमने नहीं जाएगा। पार्टी प्रभारी का यह भी दायित्व होगा कि उसके साथ चुनाव-ड्यूटी में लगा पुलिस बल किसी भी दशा में अपने निजी वाहन या ट्रेन से यात्रा नहीं करेगा।