नई दिल्ली: बिहार के प्रसिद्ध यूट्यूबर मनीष कश्यप ने आज 25 अप्रैल की दोपहर को भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई। मनोज तिवारी ने मनीष कश्यप का पार्टी का पटका कर भाजपा परिवार में स्वागत किया। बीजेपी में शामिल होने के बाद वह बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिलने पहुंचे। इस दौरान उनकी मां भी मौजूद रहीं।
इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए यूट्यूबर मनीष कश्यप ने कहा कि हम कल बिहार से मनोज तिवारी के साथ आए थे। मैं उन्हीं की वजह से जेल से छूट सका और मेरी जिंदगी के बुरे दिन खत्म हुए। इसलिए मैं बीजेपी में शामिल हुआ। हमें बिहार को मजबूत करना है। लालू परिवार ने बिहार को लूटा और बर्बाद किया। इसलिए मैं बीजेपी में शामिल हुआ, अब बिहार को मजबूत करूंगा।
उन्होंने आगे कहा कि मेरे खिलाफ आरोप लगाए गए। लेकिन, पटना कोर्ट ने न केवल मुझे जमानत दे दी, बल्कि बरी भी कर दिया। मुझ पर लगाया गया एनएसए वापस ले लिया गया है। अब सनातन को बदनाम करने वालों और राष्ट्रवाद के खिलाफ लोगों के खिलाफ मेरी लड़ाई जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें: बीजेपी में शामिल हो सकते हैं यूट्यूबर मनीष कश्यप, बिहार में NDA के लिए करेंगे प्रचार!
बता दें कि 23 दिसंबर 2023 को मनीष कश्यप जेल से छूट कर आए थे। एनएसए सहित कई गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। जिसके चलते वह तमिलनाडु और बिहार में 9 महीनों तक जेल में रहे। हालांकि, बाद में कोर्ट ने एनएसए का मुकदमा खारिज कर मनीष कश्यप को जमानत दे दी थी।