Balia News- उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में बुधवार की देर रात बड़ा हादसा हो गया। फेफना थाना क्षेत्र के राजू ढाबा के पास रात करीब 10:30 बजे असंतुलित होकर टाटा सफारी कार पलट गई। पुलिस के मुताबिक कार बलिया से चितबड़ागांव की ओर जा रही थी। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। एक गंभीर रुप से घायल हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि गंभीर रुप से घायल को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि रात में 10:30 बजे एक सूचना प्राप्त हुई कि फेफना-चितबड़ागांव रोड पर एक चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में गिर गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना पर तत्काल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।
यह भी पढ़ें- कानपुर- कान में ईयरबड्स लगा स्कूटी चला रही महिला के मोबाइल में ब्लास्ट, डिवाइडर से टकराकर हुई मौत
अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि गाड़ी में 5 लोग सवार थे। जिनमें से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। दो लोगों को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जिसमें से एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है। दूसरे घायल व्यक्ति का इलाज वाराणसी में चल रहा है। अभी स्थिति ठीक है, खतरे से बाहर है। घटना के संदर्भ में पोस्टमार्टम वह अन्य वैधानिक कार्रवाई प्रचलित हैं। उन्होंने बताया कि मरने वालों की पहचान रितेश गोंड, सत्येंद्र यादव, कमलेश यादव और राजू यादव रुप में हुई है। यह सभी लोग बलिया जिले के रहने हैं।
वहीं 32 वर्षीय छोटू यादव का इलाज जिला अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर में किया जा रहा है। जिसको डाक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि टाटा सफारी में सवार होकर पांचों लोग बलिया से चितबड़ागांव की ओर जा रहे थे, जैसे ही टाटा सफारी राजू ढाबे के पास पहुंची, वैसे ही अनियंत्रित होकर पलट गई।