नई दिल्ली: बिहार के फेमस यूट्यूबर मनीष कश्यप का नाम एक बार बार से चर्चाओं में है। पश्चिमी चंपारण से निर्दलीय लोकसभा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव प्रचार में जुटे मनीष कश्यप, अब चुनाव ना लड़ने पर विचार कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि 25 अप्रैल को वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। इसको लेकर कई दिनों से भाजपा सांसद मनोज तिवारी उन्हें मनाने में जुटे थे।
मनीष कश्यप ने जब पश्चिमी चंपारण से निर्दलीय लोकसभा प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरे, तो लोगों का भी खूब सहयोग मिल रहा था। वह बीते कई दिनों से चुनाव प्रचार में जुटे हुए थे। जिससे वर्तमान में इस सीट से भाजपा सांसद संजय जायसवाल की मुश्किलें बढ़ गई थीं। जिसके बाद भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने दखल दी। कहा जा रहा है कि बुधवार को मनोज तिवारी बिहार पहुंचे थे और वह अपने साथ मनीष कश्यप को दिल्ली लेकर चले आए हैं।
सूत्रों के अनुसार, आज मनीष कश्यप दिल्ली में ही सांसद मनोज तिवारी व अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं के सामने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। हालांकि, अभी तक आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन, सूत्रों का कहना है कि मनीष कश्यप ने बीजेपी के सामने अपनी कुछ मांगे रखी हैं। इसी के आधार पर वह भाजपा में शामिल होंगे। वहीं, यह भी जानकारी निकल कर सामने आ रही है कि बीजेपी उन्हें एमएलसी का चुनाव लड़ा सकती है।
यह भी पढ़ें: प बंगाल: कूचबिहार में पीएम ने की चुनावी रैली, बोले- ‘संदेशखाली के दोषियों को सजा दिलवाकर ही रहेंगे’
बता दें कि पिछले साल 23 दिसंबर को मनीष कश्यप 9 महीनों के बाद जेल से छूट कर आए हैं। उन पर एनएसए लगा दिया गया था, जिसे कोर्ट के आदेश के बाद हटा दिया गया है। मनीष कश्यप जब से जेल से बाहर आए हैं, तब से वह सुर्खियों में है। वह जमीनी मुद्दों को उठा कर और गरीबों की मदद करने की वजह से जनता के बीच काफी लोकप्रिय हैं।