प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के मुरैना में कांग्रेस को जमकर घेरा। विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए देश से बड़ा और कुछ नहीं है जबकि कांग्रेस के लिए अपना परिवार ही सबकुछ है। पीएम मोदी ने कहा कि मुरैना की जनता ने हमेशा उन्हीं का साथ दिया है, जिनके लिए राष्ट्र प्रथम है।
‘सीमा पर जवानों को दी खुली छूट’
पीएम मोदी ने कहा कि “हमने सीमा पर जवानों को खुली छूट दे रखी है। कांग्रेस ने जवानों के हाथ बांधकर रखे थे, हमने कहा कि वहां से अगर एक गोली चलती है तो यहां से 10 गोली चलनी चाहिए। एक गोला फेंका जाता है तो 10 तोपें चलनी चाहिए।”
पीएम मोदी ने कहा कि “कांग्रेस की पॉलिसी है, जो देश के लिए सबसे ज्यादा योगदान, मेहनत और समर्पण करे, उसे सबसे पीछे रखो। इसलिए, कांग्रेस ने इतने वर्षों तक सेना के जवानों की वन रैंक वन पेंशन की मांग पूरी नहीं होने दी, लेकिन हमने लागू किया।”
कांग्रेस पर लगाया तुष्टिकरण का आरोप
कांग्रेस पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि “कांग्रेस फिर से कुर्सी के लिए छटपटा रही है। कुर्सी पाने के लिए कांग्रेस तरह-तरह के खेल,, खेल रही है। ये लोग फिर से धार्मिक तुष्टीकरण को मोहरा बना रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि “कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने मुस्लिम समाज के लोगों को OBC घोषित कर दिया है, यानि वहां पहले शिक्षा और सरकारी नौकरी में जिन OBC को आरक्षण मिलता था, उस OBC समाज में इतने सारे नए लोग डाल दिए गए कि उन्हें जो आरक्षण मिलता था, वो उनसे चोरी छिपे छीन लिया”