Agra News- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आगरा में कोठी मीना बाजार मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि पीएम मप्र के मुरैना से दोपहर एक बजे आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वह जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे। जनसभा के लिए बड़ा मंच और पंडाल तैयार किया गया है। सीएम योगी दोपहर 12 बजे पहुंचेंगे। जनसभा को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। 4 हजार पुलिस और पीएसी के जवान तैनात हैं तो वहीं ड्रोन से निगरानी करने के साथ ही कोठी मीना बाजार को नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है। एसपीजी और एटीएस की भी तैनाती की गई है। वहीं कई मार्गों पर रुट डायवर्जन भी लागू किया गया है। इसी कड़ी में शाहजहांपुर, बरेली और बंदायू में भी पीएम की जनसभा होनी है।
यह भी पढ़ें- आईआईटी कानपुर ने एरिक्शन इंडिया से की साझेदारी, अब आर्थिक विकास को मिलेगा बढ़ावा
लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बुधवार को प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं। जिसकी शुरुआत आगरा से होगी फिर उसके बाद शाहजहांपुर, बरेली और बंदायू में जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि वह आगरा सुरक्षित लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से राजकुमार चाहर के लिए जनसभा करेंगे।
जानिए क्या रहा है पीएम मोदी की रैली का इतिहास
बताते चलें कि 2014 लोकसभा चुनाव से पहले साल 2013 में पीएम मोदी ने कोठी मीना बाजार मैदान पर रैली की थी और यूपी की 80 सीटों में से 73 सीटें जीती। 2016 में भी पीएम ने यहां जनसभा की तो भाजपा ने 2017 के विधानसभा चुनाव में यूपी की 325 सीटें जीती थी। 2019 के लोकसभा चुनाव में फिर से इसी मैदान पर पीएम की जनसभा हुई। इसके बाद हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा ने यूपी की 63 सीटों पर जीत हासिल की। अब फिर से पीएम मोदी यहां जनसभा करने जा रहे हैं।
यातायात को किया गया डायवर्ट
पीएम मोदी की जनसभा के चलते पुलिस ने यातायात में बदलाव किया है। एसीपी यातायात सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि गुरुवार को सुबह 11 बजे से लेकर पीएम मोदी की जनसभा समाप्ति तक मार्ग परिवर्तन लागू रहेगा। जिसमें एमजी रोड से कोठी मीना बाजार की ओर कलेक्ट्रेट तिराहा, सुभाष पार्क, पंचकुईयां, सेंट जोंस चौराहा से सिर्फ सभा में जाने वाले वाहनों को ही निकलने दिया जाएगा। शेष वाहन भगवान टाकीज होकर एनएच-19 से अपने गंतव्य को जा सकेंगे। इसी तरह लोहामंडी चौराहे से जनसभा में आने वाले वाहनों के अलावा किसी भी वाहन को कोठी मीना बाजार मैदान की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। ये वाहन सेंट जोंस कॉलेज चौराहा एमजी रोड और बोदला चौराहा होकर जा सकेंगे। बोदला चौराहा से जनसभा में आने वाले वाहनों के अलावा कोई वाहन लोहामण्डी चौराहे की तरफ नहीं जाएगा। सभी वाहनों को सिकंदरा, भावना टावर, एनएच-19 और एमजी रोड से गुजारा जाएगा।