गुरुवार को राजस्थान के जैसलमेर में इंडियन एयरफोर्स का UAV विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। खबरों के अनुसार, तकनीकी खराबी के के चलते ये हादसा हुआ बताया जा रहा है। हादसे में किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें- आईआईटी कानपुर ने एरिक्शन इंडिया से की साझेदारी, अब आर्थिक विकास को मिलेगा बढ़ावा
जैसलमेर से 30 किलोमीटर दूर हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक ये हादसा जैसलमेर से 30 किलोमीटर दूर पिथला इलाके में हुआ। पुलिस का कहना है कि ये टोही विमान हो सकता है। फिलहाल हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और भारतीय वायुसेना के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
आग लगने से विमान जलकर खाक
हादसे के बाद विमान में जबरदस्त आग लग गई, जिससे वह जलकर पूरी तरह खाक हो गया। मौके पर पहुंचे अधिकारी हादसे के कारणों की जांच कर रहे हैं।