गाजियाबाद- यूपी के गाजियाबाद जनपद में साइबर क्राइम पुलिस ने ‘शेयर ट्रेडिंग’ के नाम पर ठगी करने वाले 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में साइबर क्राइम थाने की 3 घटनाओं सहित 16 राज्यों की 84 घटनाओं के खुलासे किए गए हैं। ADCP क्राइम सच्चिदानन्द ने बताया कि अरहम जैन निवासी सूर्य नगर गाजियाबाद से कुल 1.18 करोड़ रुपए 24 जनवरी 2024 से 26 फरवरी 2024 के मध्य, प्रज्ञा पाण्डेय राजनगर नन्दग्राम गाजियाबाद से 31.9 लाख रुपए, अनिरुद्ध सिंह निवासी साया गोल्ड एवेन्यू वैभव खण्ड गाजियाबाद से 11 लाख रुपए के मध्य साइबर फ्रॉड के अन्तर्गत शेयर टेडिंग के नाम पर ट्रान्सफर कराकर ठगी की गई। इन घटनाओं के सम्बन्ध में पीड़ितों द्वारा थाना साइबर क्राइम पर अभियोग पंजीकृत कराए गए थे।
इन मुकदमों का अनावरण करते हुए अरहम जैंन के कुल 28 लाख रुपए तथा प्रज्ञा पाण्डेय के कुल 12 लाख 90 हजार रुपए दोनों के कुल 40 लाख 90 हजार रुपए रिफण्ड हेतु न्यायालय से आदेश कराए गए हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि शेयर ट्रेडिंग की प्रसिद्ध विश्वसनीय कम्पनी एंजिल्स वन तथा डीएनपी कैपिटल सिक्योरिटीज के नाम से मिलती जुलती कूटरचित शेयर ट्रेडिंग ऐप बनाकर उसी के माध्यम से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर धोखाधड़ी कर पैसे वसूले गए।
आरोपियों ने सोशल मीडिया पर शेयर ट्रेडिंग के माध्यम से अधिक कमाई वाला वीडियो दिखाकर, लालच देकर, लिंक के माध्यम से व्हाट्सअप ग्रुप में जोड़कर विभिन्न शेयर ट्रेडिंग सम्बन्धित टिप्स देकर बरगलाकर तथा कूटरचित शेयर ट्रेडिंग ऐप बनाकर उसके माध्यम से छद्म शेयर ट्रेडिंग कराने के लिए व्हाट्सअप ग्रुप के माध्यम से विभिन्न बैंक के अलग-अलग खातों में पैसा ट्रान्सफर कराया जाता था। ऐप पर मुनाफे के रूप में एक राशि लगातार बढ़ते क्रम में दर्शायी जाती थी। बढ़ते मुनाफे का लालच देकर तथा पैसों को ऐप से अपने खाते में ट्रान्सफर करने के नाम पर और अधिक पैसा जमा करवाए जाते थे।
पूछताछ में अभियुक्ततो ने बताया कि हम लोग, लोगों के नाम से, एमएसएमई सर्टीफिकेट बनवाकर बैंक में चालू खाते खुलवाते हैं, जिनका प्रयोग ठगी के पैसों को ट्रान्जेक्शन कराने के लिए किया जाता है। इन आरोपियों के विरुद्ध आन्ध्रप्रदेश राज्य के अनन्तपुरम तिरुपति, पालनाडु, दिल्ली राज्य के रोहिणी, नार्थवेस्ट, साउथ वेस्ट, आउटर डिस्ट्रिक्ट, सेन्ट्रल, गुजरात राज्य के अहमदाबाद, आनन्द व वडोदरा सिटी, टापी व कच्छ, गोवा राज्य के साउथ गोवा, हरियाणा राज्य के गुरुग्राम, रेवाड़ी, कर्नाटका राज्य के बंगलोर सिटी, मैसूर, कटक, मंगलूरु सिटी, केरल राज्य के पलक्कड, तिरुअनंतपुरम, मल्लापुरम मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर, महाराष्ट्र राज्य के मुम्बई सिटी, पुणे, नवी मुम्बई, पालघर, पिम्परी, चिंचवाड़, लातूर, उड़ीसा राज्य के भुवनेश्वर, पंजाब राज्य के लुधियाना, सास नगर, तमिलनाडु के साइबर थाना, तेलंगाना राज्य के खम्मम, साइबराबाद, रचतुंडा, हैदराबाद, सांगारेड्डी, उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, बुलन्दशहर, झांसी, आगरा, बरेली, मेरठ व खीरी, उत्तराखण्ड के चम्पात, पश्चिम बंगाल के कोलकाता जिलों में कुल 16 राज्यों में 84 घटनाएं दर्ज हैं।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम विकास आहुजा (निवासी लक्ष्मी नगर, दिल्ली), अजय (निवासी गांव मवई थाना टीकमगढ़ जनपद टीकमगढ़ मप्र) और दिलीप, नरेंद्र, संदीप व ईशु हैं।
यह भी पढ़ें:- आईआईटी कानपुर ने एरिक्शन इंडिया से की साझेदारी, अब आर्थिक विकास को मिलेगा बढ़ावा