Kanpur News– भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह 28 अप्रैल को इटावा के नुमाइश मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद कानपुर नगर में स्थित विजय विला होटल में रात्रि विश्राम कर सकते हैं। चुनावी जनसभा को लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह जानकारी भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने दी।
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव : दूसरे चरण के लिए आज थम गया प्रचार, लोकसभा की 88 सीटों पर 26 को होगी वोटिंग!
प्रकाश पाल ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह दोपहर 1 बजे इटावा जिले के नुमाइश मैदान पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद शाह 28 अप्रैल की शाम भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली चौथे चरण की पांच लोकसभा सीट के प्रभारी संयोजक जिला अध्यक्ष जिला प्रभारी की एक बैठक को संबोधित करेंगे। गृहमंत्री की बैठक को लेकर तैयारियां शुरु कर दी गई है एवं पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी को अलग-अलग व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बुधवार शाम भारतीय जनता पार्टी कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल, जिला अध्यक्ष दीपू पांडे, शिवराम सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील बजाज आदि ने विजय विला होटल पहुंचकर निरीक्षण भी किया। बैठक में मुख्य रुप से कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के कोषाध्यक्ष नरेंद्र तिवारी, अनीता गुप्ता, सुनील बजाज, वीना आर्या, अनूप अवस्थी, अन्नू श्रीवास्तव, पवन प्रताप सिंह, वीरेंद्र तिवारी, आलोक मिश्रा, आलोक शुक्ला सहित क्षेत्रीय चुनाव-प्रबंधन समिति के सदस्य मौजूद रहे।