नई दिल्ली: कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने हमला तेज कर दिए है। सैम पित्रोदा के बयान को आधार बना कर गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर बड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा है पित्रोदा के बयान से कांग्रेस पूरी तरह बेनकाब हो गई है। उन्होंने कहा कांग्रेस का घोषणा पत्र बनवाने में सैम पित्रोदा का बड़ा हाथ है।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, जब जमीन का सर्वे करने का मुद्दा मोदी जी ने उठाया तो पूरी कांग्रेस पार्टी, राहुल और प्रियंका गांधी बैकफुट पर आ गए। उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि कांग्रेस पार्टी अपने घोषणा पत्र से इसे वापस लेगी।
वहीं, सैम पित्रोदा के बायान पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि कांग्रेस हजार सफाई दे सकती है। लेकिन, सच्चाई सैम पित्रोदा ने बता दी है। वह कोई छोटे-मोटे नेता नहीं हैं, वह कांग्रेस के सबसे करीबी विश्वासपात्र हैं। शहजाद ने सवाल पूछते हुए कहा कि क्या वह राहुल गांधी के हर विदेशी दौरे पर उनके साथ सैम पित्रोदा नहीं होते हैं। उन्होंने जो आज कहा है, वह 2012 में कांग्रेस द्वारा निर्धारित किया गया था।
शहजाद पूनावाला ने कहा कि लोगों को पता होना चाहिए कि कांग्रेस के लिए एक वोट का मतलब है, आपकी 55 प्रतिशत ज़मीन का छिन जाना। अगर किसान हो तो आपकी मृत्यु पर 55 प्रतिशत का नुकसान होगा, अगर आप छोटे दुकानदार हो तो कांग्रेस आपकी 55 प्रतिशत दुकान छीन लेगी। कांग्रेस का मॉडल है ‘लूट करो, जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी’ और कांग्रेस भाग नहीं सकती, क्योंकि उनका पूरा संदिग्ध गेमप्लान अब सामने आ गया है।
यह भी पढें: चिदंबरम के बयान पर अमित शाह का पलटवार, कहा- ‘ना कांग्रेस सत्ता में आएगी, ना ही CAA रद्द होगा’
बता दें कि बीते दिनों राहुल गांधी ने अपने एक बयान में कहा था कि अगर कांग्रेस पार्टी की सरकार बनती है तो एक सर्वे कराया जाएगा। इस सर्वे के माध्यम से यह पता लगाया जाएगा कि किसके पास कितनी संपत्ति है। जब राहुल गांधी के इस बयान के बारे में सैम पित्रोदा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अमेरिका में विरासत टैक्स लगता है। पित्रोदा ने कहा कि अगर किसी शख्स के पास 10 करोड़ डॉलर की संपत्ति है और उसकी मृत्यु हो जाती है तो 45 प्रतिशत संपत्ति उसके बच्चों को ट्रांसफर की जाती है। जबकि 55 प्रतिशत संपत्ति पर सरकार का मालिकाना हक हो जाता है।