अमेठी में चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा पर सियासी हमला बोला। रॉबर्ट वाड्रा के अमेठी से चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच स्मृति ईरानी ने उनपर निशाना साधते हुए कहा कि “कांग्रेस के कार्यकर्ता अब अमेठी से जीजा जी को मांग रहे हैं, लेकिन मैं कहना चाहती हूं कि जीजा हो या साला, हर कोई है मोदी का मतवाला।”
अपनी चुनावी जनसभा के दौरान स्मृति ईरानी ने कहा कि “जीजा जी की नजर कागजों पर रहती है। अगर जीजा जी आएंगे, तो अपने घर के कागज छिपा लेना। राहुल हों या जीजा जी किसी को अमेठी के बारे में कुछ नहीं पता। उन्हें तो अमेठी के गांवों तक के नाम भी याद नहीं होंगे।”
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि “राहुल गांधी तो अब वायनाड को अपना परिवार बताने लगे हैं। उन्होंने दावा किया कि राहुल ने 15 वर्ष सांसद रहते हुए जितना काम करवाया, उससे ज्यादा उन्होंने सिर्फ 5 वर्षों में ही करवा दिया।”
अमेठी में 20 मई को होना है चुनाव
बता दें कि स्मृति ईरानी की ये टिप्पणी उन अटकलों के बाद आई है, जिनमें रॉबर्ट वाड्रा के अमेठी से चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही थी। अमेठी लंबे अरसे से कांग्रेस पार्टी का गढ़ मानी जाती रही है, लेकिन 2019 के चुनाव में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को शिकस्त दी थी। फिलहाल, अमेठी में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है। इस सीट पर बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने अभी तक इस सीट पर प्रत्याशी नहीं उतारा है।
2019 से पहले कांग्रेस परिवार का गढ़ मानी जाती रही है अमेठी सीट
2019 के लोकसभा चुनाव में हारने से पहले राहुल गांधी ने लगातार तीन बार अमेठी का प्रतिनिधित्व किया था। उनसे पहले इस सीट का प्रतिनिधित्व उनके माता-पिता सोनिया गांधी, राजीव गांधी और चाचा संजय गांधी ने किया है। इसे कभी कांग्रेस का गढ़ भी माना जाता रहा था, लेकिन अब इसपर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा हो चुका है।