प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार को छत्तीसगढ़ के सरगुजा में विजय संकल्प शंखनाद महारैली को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि “जब मैं विकसित भारत कहता हूं, तो कांग्रेस का और विश्व की कुछ ताकतों का माथा गरमा जाता है। क्योंकि अगर भारत शक्तिशाली हो गया, तो इन ताकतों का खेल बिगड़ जाएगा। अगर भारत आत्मनिर्भर हो गया, तो इनकी दुकानें बंद हो जाएंगी।”
पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना
रैली में संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने निशाना साधते हुए कहा कि “कांग्रेस,, हिंसा फैलाने वालों का समर्थन कर रही है, उन्हें शहीद बता रही है। कांग्रेस की सबसे बड़ी नेता, आतंकियों के मारे जाने पर आंसू बहाती हैं।”
पीएम मोदी ने कहा कि “कांग्रेस सिर्फ आपके आरक्षण को ही लूटना नहीं चाहती है बल्कि इनके और भी कारनामे हैं।” पीएम मोदी ने कहा कि “जब कांग्रेस का घोषणापत्र आया, उसी दिन मैंने कह दिया था कि इस घोषणापत्र पर मुस्लिम लीग की छाप है”
प्रधानमंत्री ने कहा, “आप जो मेहनत से संपत्ति जुटाते हैं, आपके बच्चों को नहीं मिलेगी, क्योंकि कांग्रेस वो भी आपसे लूट लेगी। कांग्रेस का मंत्र है कि कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी। पीएम मोदी ने कहा, कि “जब तक आप जीवित रहेंगे, तब तक कांग्रेस आपको ज्यादा टैक्स से मारेगी और जब जीवित नहीं रहेंगे, तब आप पर विरासत कर का बोझ लाद देगी।”