Gonda News– उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक बाइक पर चार युवक घूमने निकले थे। घर वापस जाते समय तेज रफ्तार बाइक पर रील बनाते समय बाइक आम के पेड़ से टक्करा गई। इस हादसे में 3 युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि चौथे युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है। दुर्घटना जिले के इटिया थोक कोतवाली क्षेत्र के बेंदुली मोड़ के पास हुई।
यह भी पढ़ें- नोएडा : कबाड़ कारोबार से बना करोड़पति अब संकट में साम्राज्य, जानिए कौन है गैंगस्टर रवि?
गोंडा जिले के इटिया थोक इलाके में रील बनाते समय 3 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनके चौथे साथी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। बताते चलें कि इटिया थोक कस्बा के मोहल्ला नौसहरा के रहने वाले 18 वर्षीय मोहम्मद सईद, 21 वर्षीय मोहम्मद अहमद, 20 वर्षीय मोहम्मद बिलाल और 19 वर्षीय रिजवान तेज रफ्तार बाइक से फिल्मी गाने की धुन पर रील बना रहे थे। लोगों की माने तो चलती गाड़ी में खड़े होना फिर बैठना। ऐसा करके रील बनाने के चक्कर में अचानक बाइक चालक का संतुलन बिगड़ा और अनियंत्रित होकर बाइक सीधे जाकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सभी लोग हवा में उछल गए। तेज आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए। सभी ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत ने बताया कि सभी के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उनका कहना है कि मिली जानकारी के अनुसार युवकों द्वारा तेज रफ्तार बाइक पर रील बनाई जा रही थी, तभी हादसा हो गया। तीन युवकों की मौत हो चुकी है, जबकि मोहमद रिजवान का मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है। पुलिस इस मामले में वैधानिक कार्रवाई कर रही है।