जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान जारी है। घाटी से आतंकियों के सफाए को लेकर चलाई गई इस मुहिम में भारतीय सेना के जवान और पुलिस लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में बुधवार को बांदीपोरा इलाके में आतंकी ठिकानों का इनपुट मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने एक ऑपरेशन चलाया। इस दौरान सेना के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें सेना के दो जवान जख्मी हो गए। फिलहाल दोनों तरफ से गोलीबारी जारी बताई जा रही है।
सुरक्षाबलों ने इनपुट के आधार पर चलाया था ऑपरेशन
दरअसल बांदीपोरा में आतंकियों के ठिकानों के बारे में सुरक्षाबलों को कुछ जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर इलाके में एक विशेष अभियान चलाया गया। जब सुरक्षाबल के जवान चिंताबंदी गांव में घर-घर की तलाशी ले रहे थे, तभी अचानक से आतंकियों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया, जिसमें सेना के दो जवान घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में चलाए जा रहे सुरक्षा अभियानों में सहायता के लिए हेलीकॉप्टरों को भी लगाया गया है। फिलहाल सुरक्षा अभियान जारी है।