Lucknow News- गर्मी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। उत्तर प्रदेश की बात करें तो ज्यादातर जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है। मौसम विज्ञान विभाग ने प्रदेश के 32 जिलों में हीट वेव कंडीशन (लू) की चेतावनी दी है। इसके साथ ही धूल भरी हवाएं चलती रहेगी। विभाग के अनुसार फिलहाल अप्रैल के महीने में प्रदेशवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है।
यह भी पढ़ें- कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने सभी मुस्लिमों को दिया आरक्षण, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने जताई आपत्ति!
इन शहरों में लू चलने की चेतावनी
मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अप्रैल के महीने में भीषण गर्मी के साथ कई शहरों में धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। जिनमें बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर व अंबेडकर नगर शामिल है।
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव का जायजा लेने काशी पहुंचेंगे अमित शाह, पार्टी पदाधिकारियों संग करेंगे बैठक
बताते चलें कि पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश का बुलंदशहर सबसे अधिक गर्म जिला रहा, जहां पर अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान बिजनौर जिले में 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश में आने वाले 5 दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा। पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हीट वेव कंडीशन जारी रहेगी। एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण 26 अप्रैल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।