फिरोजाबाद- जनपद में शहर से दूर यमुना के समीप हजारों वर्ष पुराने एक हनुमान मंदिर में हनुमान जी को पसीना आता है। दूर दराज के भक्त इसे चमत्कार मानकर यहां पूजा-पाठ करने आते हैं। हनुमान जन्मोत्सव पर पसीने वाले हनुमान जी की भव्य शोभायात्रा भी निकलेगी। जिसमें हनुमान जी की 125 फीट लंबी पूंछ आकर्षण का केंद्र होगी। बता दें कि जनपद से करीब 10 किलोमीटर दूर लाइनपार क्षेत्र के चन्द्रवाड़ में पसीना वाले हनुमान जी का हजारों वर्ष पुराना एक प्राचीन मंदिर है। इस मंदिर पर मंगलवार को पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगती है। प्राचीन चिंताहरण मारुति नन्दन मन्दिर मेला कमेटी के अध्यक्ष डॉ. अनिल कुलश्रेष्ठ ने बताया कि मंदिर में लगी हनुमान प्रतिमा को प्रत्येक समय पसीना आता रहता है।
जिसकी वजह से जो कोई भक्त हनुमान जी की मूर्ति पर चोला चढ़ाता है तो वह चोला पानी की तरह बह जाता है। इस चमत्कार को जो भी देखता है वह आश्चर्य चकित रह जाता है। हनुमान जी के भक्त इसे चमत्कार मानते है और दूर दराज से यहां आकार पूजा पाठ करते हैं। पसीना वाले हनुमान जी की प्रतिमा करीब दो फीट की है। हनुमान मंदिर के द्वार पर राम स्तुति लिखी हुई है। वहीं दूसरी ओर हनुमान वंदना अंकित है। हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने आने वाले श्रद्धालु पहले राम स्तुति करते हैं, जिसके बाद हनुमान जी की पूजा कर उन्हें मनाते है। भक्तों का मानना है कि जो भी इस मंदिर में सच्चे मन से प्रार्थना करता है।
उसके सभी कष्ट दूर हो जाते हैं साथ ही परिवार में खुशहाली बनी रहती है। पहले इस मंदिर के आसपास कुछ भी नहीं था। यहां चारों ओर खडंहर थे और समीप में ही यमुना नदी बहती रहती थी। जैसे-जैसे इस मंदिर की ख्याति बढ़ी, लोगों में आस्था के साथ मंदिर में जीर्णोद्धार कार्य शुरू होने लगे। यह मंदिर काफी ऊंचे स्थान पर बना हुआ है।
हनुमान जन्मोत्सव पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा-
चन्द्रवार गांव में यमुना किनारे स्थित पसीना वाले हनुमानजी की भव्य शोभायात्रा बुधवार को शाम 05 बजे राधाकृष्ण मन्दिर से निकाली जाएगी। यह जानकारी प्राचीन चिंताहरण मारुति नन्दन मन्दिर मेला कमेटी के अध्यक्ष डॉ. अनिल कुलश्रेष्ठ ने दी है। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा राधाकृष्ण मन्दिर से शुरू होकर घण्टाघर, बजरिया, लोहा मंडी , चन्द्रवार गेट, रामनगर , छार बाग, सोफीपुर, तोतलपुर, नगला शेख, नगला चुरा एवं गढ़ी तिवारी की पुलिया होते हुए ग्राम चन्द्रवार में यमुना किनारे स्थित पसीना वाले मन्दिर पर पहुँचकर सम्पन्न होगी।
हनुमान जी की 125 फुट लम्बी पूंछ होगी आकर्षक का केन्द्र-
डॉ. अनिल कुलश्रेष्ठ ने बताया कि इस शोभायात्रा में हनुमान जी की 125 फुट लम्बी पूंछ आकर्षक का केन्द्र होगी, जिसको भक्तजन अपने कन्धों पर उठाकर शोभायात्रा के साथ चलेंगे। इसके साथ ही 25 अप्रेल को रात्रि में हनुमान जी का विशाल जागरण एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम होगा।
यह भी पढ़ें:- जौनपुर- प्रत्याशी का विरोध कर रहे सपा-कार्यकर्ताओं के साथ सपा विधायक की गुंडई, पीटने का वीडियो वायरल