गृहमंत्री अमित शाह बुधवार को पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने आ रहे हैं। अमित शाह वाराणसी के मोतीझील मैदान में अपनी जनसभा करेंगे। अमित शाह यहां के 5 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे। इसके अलावा वे पन्ना प्रमुख और बूथ अध्यक्षों से भी जानकारी लेंगे।
अमित शाह ने किया पलटवार
उधर,,रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के CAA को निरस्त करने वाले बयान को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने पलटवार किया है। अमित शाह ने कहा कि “चिदंबरम कानूनों को खत्म करने की बात करके आजादी के उन निर्माताओं के सपनों का अपमान कर रहे हैं जिन्होंने इन कानूनों की वकालत की थी।”
उन्होंने कहा कि “CAA के जरिए भाजपा सरकार की प्राथमिकता पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से प्रताड़ित हिंदुओं, बौद्ध, जैन, ईसाई, सिखों और पारसी समुदायों को भारतीय नागरिकता प्रदान करना और उनके अधिकारों को सुरक्षित करना है। शाह ने कहा कि ये कानून संविधान के मूलभूत सिद्धांतों का प्रतिनिधित्व करता है।”
गृहमंत्री ने कहा कि “कांग्रेस ना तो सत्ता में आएगी और न ही जन कल्याण के लिए बनाए गए पांच कानून रद्द होंगे। उन्होंने कहा कि “कांग्रेस उन कानूनों को खत्म करने की बात कर रही है जो देश के लोगों को सशक्त बनाते हैं और उनके अधिकारों की रक्षा करते हैं।” शाह ने कहा कि “तुष्टिकरण की राजनीति में अंधी हो चुकी कांग्रेस पहले चरण में अपनी हार देखकर बौखला गई है।”
पी चिदंबरम ने दिया था ये बयान
दरअसल, रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चिदंबरम ने अपने बयान में विपक्षी गठबंधन के केंद्र में आने पर संसद के पहले सत्र में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को निरस्त करने की बात कही थी।