टेरर फंडिंग मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानि NIA की टीम ने जम्मू-कश्मीर में 9 जगहों पर छापा मारा है। ये कार्रवाई आज सोमवार को की गई। छापेमारी की कार्रवाई के दौरान सुरक्षाबलों के जवानों को मौके पर तैनात किया गया है।
NIA ने श्रीनगर में की छापेमारी की कार्रवाई
NIA की टीम ने श्रीनगर के कलमदानपोरा स्थित मुजम्मिल शफी खान और गोकदल में मुश्ताक अहमद के घर पर छापा मारा है। बता दें कि मुजम्मिल रेवलॉन कंपनी में कॉस्मेटिक मार्केटिंग और मुश्ताक अहमद रोड एंड ट्रांसपोर्ट विभाग से रिटायर्ड है।
जनवरी में SIA ने दो लोगों को किया था गिरफ्तार
दरअसल जनवरी महीने में विशेष जांच एजेंसी (SIA) ने आतंकी फंडिंग मामले में शामिल एक पुलिसकर्मी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपियों पर क्रॉस बॉर्डर नारकोटिक्स सिंडिकेट में शामिल होने का आरोप था।