Amroha News- लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद में विपक्षी गठबंधन के कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव एक साथ मंच पर पहुंचे और दोनों ने हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन स्वीकार किया। बता दें कि अमरोहा लोकसभा सीट कांग्रेस के खाते में है। कांग्रेस ने यहां से बसपा से कांग्रेस में आए सांसद दानिश अली को मैदान में उतारा है।
यह भी पढ़ें- इटावा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रामशंकर ने किया नामांकन, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी पहुंचे
यूपी में सपा-कांग्रेस गठबंधन ने उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के प्रचार को तेज कर दिया है। यूपी में विपक्षी गठबंधन की आज पहली जनसभा हुई। इससे पहले गाजियाबाद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रेस कांफ्रेंस में एक मंच पर दिखे थे। बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अमरोहा में गठबंधन प्रत्याशी दानिश अली के लिए जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। दानिश अली को कांग्रेस ने टिकट दिया है। इस दौरान उन्होंने जनता से कई लोक-लुभावने वादे किए और दानिश अली को जिताने की अपील की।