Amroha News- उत्तर प्रदेश के अमरोहा में शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी की रैली हुई थी। इस दौरान पीएम ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए किसानों और जाटों के साथ मुस्लमानों को भी साधने का भरकस प्रयास किया था। वहीं अगर विपक्ष की बात करें तो इसी जमीन पर आज शनिवार को इंडिया गठबंधन भी जनसभा करेगा।
यह भी पढ़ें- लखनऊ : रामनवमी पर हुई हिंसा पर भड़के सीएम योगी, कहा- पश्चिम बंगाल में सनातन आस्था को दबाने की कोशिश
उत्तर प्रदेश में सपा-कांग्रेस गठबंधन वाले इंडिया एलाइंस ने लोकसभा चुनाव के प्रचार को तेज कर दिया है। इंडिया गठबंधन की आज पहली जनसभा होने जा रही है, इससे पहले गाजियाबाद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रेस कांफ्रेंस में एक मंच पर साथ दिखाई दिए थे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा नेता अखिलेश यादव अमरोहा में गठबंधन प्रत्याशी दानिश अली के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि दानिश अली को कांग्रेस ने टिकट दिया है। इंडिया गठबंधन की जनसभा को लेकर पुलिस-प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट है और कार्यकर्ता भी पूरी तरह से जुटे हुए हैं।
बता दें कि इंडिया एलाइंस के राहुल गांधी और अखिलेश यादव गांधी मूर्ति चौराहे के पास स्थित मिनी स्टेडियम में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। दोनों बड़े नेताओं के आगमन को लेकर पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं। स्टेडियम में भव्य पंडाल लगाया जा रहा है। अमरोहा लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है। ऐसे में पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं का जिले में आने का सिलसिला जारी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव दोपहर करीब दो बजे एक ही हेलीकॉप्टर से अमरोहा आएंगे।
आपको बताते चलें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है, लेकिन अभी तक उत्तर प्रदेश में सपा-कांग्रेस गठबंधन की साझा रैली या जनसभा से जुड़ा कोई भी कार्यक्रम आयोजित नही किया गया है। ऐसे में अमरोहा में पहली जनसभा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव एक साथ मंच को साझा करेंगे। इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में दोनों एक साथ मंच पर दिखे थे, तब यूपी में सपा-कांग्रेस का गठबंधन था।