बेंगलुरु: कर्नाटक के हुबली में एक कॉलेज परिसर में हुई युवती की हत्या से प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। जिस युवती की हत्या हुई है वह कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेम की बेटी नेहा है। नेहा की हत्या उसके साथ पढ़ने वाले फैयाज नाम के मुस्लिम युवक ने चाकुओं से गोदकर कर दी। जिसके बाद पीड़ित पिता और राज्य में विपक्षी दल भाजपा इस घटना को ‘लव जिहाद’ बता रही है। जबकि कांग्रेस सरकार इसे एक सामान्य घटना के तौर पर पेश कर रही है।
बता दें कि 23 वर्षीय मास्टर्स ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए) की छात्रा नेहा पर गुरुवार को हुबली के बीवीबी कॉलेज परिसर में फैयाज ने हमला किया था। सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिख रहा है कि फयाज ने भागने से पहले नेहा के शरीर पर कई बार चाकुओं से वार किया। जिसके उसकी मौत हो गई थी। पुलिस का कहना है कि युवती की मौत फैयाज द्वारा किए गए कई चाकू के घावों से हुई है। फिलहाल युवती ने आरोपी फैयाज को गिरफ्तार कर लिया गया है।
युवती के पिता निरंजन हिरेमथ ने कहा कि आरोपी फयाज को हमारा परिवार अच्छी तरह से जानता था। हम लोगों ने फैयाज को नेहा का पीछा करने से रोकने का भी प्रयास किया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मुझे ऐसा प्रतीत होता है कि लव जिहाद तेजी से फ़ैल रहा है।
उन्होंने कहा कि माताओं-बहनों को संभल कर बाहर जाना होगा। मेरे एक ही पुत्री और एक पुत्र है। मैं सभी माताओं से अपील करता हूं कि अगर आप की बेटी कॉलेज या स्कूल जाती है तो इस बात की पुष्टि कर लीजिए की उसका कोई पीछा तो नहीं कर रहा है। हमारे साथ जो हुआ वह किसी के साथ ना हो। स्थिति बहुत खराब है। मैं प्रदेश सरकार इस मामले में कार्रवाई करने की मांग करता हूं।
यह भी पढ़ें: हरिद्वार में मुस्लिम आबादी बढ़ने पर बढ़े लैंड जिहाद और लव जिहाद के मामले
बता दें कि मृतक युवती के पिता जहां इस घटना को लव जिहाद से प्रेरित बता रहे हैं। वहीं, कर्नाटक सरकार में गृह मंत्री जी परमेश्वरा ने कहा है कि यह मामला लव जिहाद का नहीं है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शायद फैयाज ने नेहा की चाकूओं से गोदकर हत्या इसलिए कर दी कि उसे लगता हो नेहा किसी और से शादी कर लेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में दोनों तरफ से लोग जुड़े हुए थे, इसलिए यह लव जिहाद का मामला नहीं है।