Lucknow News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बारात लेकर जा रही बस बांगरमऊ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में बस में सवार 25 लोग घायल हो गए। जिसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। बस गुड़गांव से बारात लेकर जौनपुर जा रही थी। घटना शनिवार सुबह 6 बजे की है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी लगने से यह हादसा हो गया। फिलहाल सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 251 पर एक मिनी बस गुड़गांव से बारात लेकर जौनपुर जा रही थी। बस में करीब 32 लोग सवार थे, जिनमें 7 बच्चे भी शामिल है। पुलिस के अनुसार बस में बैठे सभी बड़े लोग घायल हो हुए है। वहीं बच्चों को मामूली चोट आई हैं।
ड्राइवर को झपकी आने से हुआ हादसा-
CO बांगरमऊ अरविंद चौरसिया के अनुसार यह घटना ड्राइवर को झपकी आने से होना बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी घायलों का प्राथमिक इलाज बांगरमऊ सीएचसी में कराया गया। इसके बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया गया। जहां इनका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें:- सुब्रत पाठक को जिताएंगे तो मोदी पीएम बनेंगे और भारत का झंडा विश्व पटल पर लहराएगा- ब्रजेश पाठक