टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क का भारत दौरा फिलहाल टल गया है। मस्क के दौरा टलने के कारणों का अभी तक खास पता नहीं चल पाया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि 23 अप्रैल को अमेरिका में टेस्ला की एक कॉन्फ्रेंस कॉल की वजह से मस्क अभी भारत नहीं आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें- भारत से दुबई के लिए एयर इंडिया और इंडिगो की सभी उड़ानें रद्द, दुबई में भारी बारिश और बाढ़ का कहर जारी
कयास लगाए जा रहे हैं कि 23 अप्रैल को टेस्ला की पहली तिमाही के नतीजों पर सवालों का जवाब देने के लिए मस्क की भारत यात्रा,, अमेरिका में एक कॉन्फ्रेंस कॉल के कारण टाली गई है।
पहले 21 और 22 अप्रैल को भारत आने की थी संभावना
इससे पहले कहा जा रहा था कि एलन मस्क 21 और 22 अप्रैल को भारत आ सकते हैं। हालांकि अब एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देने के बाद उनका भारत दौरा फिलहाल स्थगित हो गया है। एलन मस्क ने एक पोस्ट का रिप्लाई करते हुए लिखा कि दुर्भाग्य से, बहुत भारी टेस्ला दायित्वों के कारण भारत की यात्रा में देरी हुई, लेकिन मैं इस वर्ष के अंत में यात्रा के लिए बहुत उत्सुक हूं।
एलन मस्क ने पीएम से मिलने की जताई थी उत्सुकता
10 अप्रैल को एलन मस्क ने खुद एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात के लिए उत्सुकता जाहिर की थी। भारत में टेस्ला का प्लांट लगाने की संभावनाओं और देश में बड़े निवेश को लेकर एलन मस्क भारत आने वाले थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एलन मस्क भारत में एक फैक्ट्री के लिए 2 से 3 अरब डॉलर के निवेश का ऐलान कर सकते थे, क्योंकि सरकार ने आयात टैक्स पर हाई चार्ज को कम करने की नई पॉलिसी का ऐलान किया था, लेकिन शर्त थी कि कंपनी स्थानीय स्तर पर निवेश करती है तो ही इसका लाभ मिलेगा।
भारत में एलन मस्क का कुल 48 घंटे का कार्यक्रम था। इस दौरान एलन मस्क का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने का भी कार्यक्रम था। इसके बाद मस्क का,, स्पेस स्टार्टअप्स और उद्योगपतियों से मुलाकात करने का भी कार्यक्रम था।