Kannauj News- लोकसभा चुनाव में 400 पार का नारा लेकर भारतीय जनता पार्टी की अहम बैठक हुई। जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में विधान सभा कन्नौज का बूथ अध्यक्ष सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मौजूद रहे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अगर सुब्रत पाठक को जिताएंगे तो मोदी पीएम बनेंगे और भारत का झंडा विश्व पटल पर लहराएगा।
यह भी पढ़ें- जौनपुर- बसपा उम्मीदवार श्रीकला धनंजय सिंह का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, बोलीं मुझे प्रशासन पर भरोसा
बता दें कि कन्नौज लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने सुब्रत पाठक को उम्मीदवार बनाया है। उनके प्रचार के लिए पहुंचे ब्रजेश पाठक ने कहा कि अगर सुब्रत को जिताएंगे, तो मोदी पीएम बनेंगे और भारत का झंडा विश्व पटल पर लहराएगा। बूथ अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि इस चुनाव में मोदी भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने जाति के नाम पर यादवों का वोट तो लिया पर उनके उत्थान के लिए कुछ नहीं किया और न ही उनको उचित सम्मान दिया।
उन्होंने कहा कि भाजपा हर समाज की पार्टी है और समाज के हर वर्ग को सम्मान दिया है। सपा पर तंज कसते हुए कहा की अगर कोई पूछे कि समाजवादी पार्टी का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा, तो निश्चित है कि अखिलेश यादव का बेटा ही होगा, पर इससे अलग भाजपा में कौन राष्ट्रीय अध्यक्ष होगा, तो निश्चित ही बूथ अध्यक्ष की तरफ इशारा करके कहा आप में से कोई हो सकता है। इसलिए बीजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी है और समाजवादी पार्टी परिवारवादी पार्टी है।
वहीं सांसद सुब्रत पाठक ने बूथ अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब हमारे परिवार हैं और पार्टी हमारी जाति है। राष्ट्र की चिंता करने वाले मोदी को ही फिर से प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं और परिवार की चिंता करने वाले मोदी को हराना चाहते हैं। मोदी की हार का सपना देखने वाले राममंदिर के विरोधी हैं, राष्ट्रवादी राजनीति करने वाले माफिया के दरवाजे पर नहीं जाते। कहा कि रामलला के मंदिर का निमंत्रण ठुकराने वाले राष्ट्र-प्रेमी नहीं हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी मुखिया अखिलेश यादव का एक तरफ बाबू कल्याण सिंह की अंतिम यात्रा में न जाना और दूसरी तरफ माफिया के फातिहा पर जाना उनकी मानसिकता को दर्शाता है।