उत्तर प्रदेश के रायबरेली और उन्नाव में अवैध तरीके से रह रहे 4 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं। फिलहाल पकड़े गए आरोपियों को 14 दिन की रिमांड में जेल भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें- ताहेर पठान ने जबरन हिंदू युवती का कराया धर्म परिवर्तन, निकाह करने व कुरान पढ़ने का बनाया दबाव, मामला दर्ज!
रायबरेली से 3 और उन्नाव से एक को पकड़ा गया
रायबरेली के खीरों थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को बिना पासपोर्ट के रह रहे 4 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया। इनमें से एक आरोपी उन्नाव का, जबकि तीन आरोपी रायबरेली के खीरों इलाके से हैं, जो चांदसी दवाखाना चला रहे थे। शिकायत मिलने पर खीरों थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह भदौरिया ने मामले की जांच पड़ताल की और फिर आरोपियों को पकड़ लिया। इन सभी के खिलाफ 14 फॉरनर्स अधिनियम व धारा-12 पासपोर्ट अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
सभी को 14 दिन की रिमांड में जेल भेजा गया
पुलिस के अनुसार, ये सभी पुरानी बाजार खीरों में मकान बनाकर रहते थे। चारों को पकड़ने के बाद एसीजीएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की रिमांड में जेल भेज दिया गया।
दो दिन पहले गाजियाबाद में 5 बांग्लादेशी हुए थे गिरफ्तार
इससे दो दिन पहले उत्तर प्रदेश के ही गाजियाबाद के कौशांबी से एक महिला सहित पांच बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने बताया था कि गिरफ्तार किए गए लोगों ने आधी कीमत पर अमेरिकी डॉलर देने की बात कहकर लोगों के साथ ठगी की थी। गिरफ्तार किए गए इन पांचों लोगों के पास से अमेरिकी डॉलर के पांच नकली बंडल, पांच आधार कार्ड, तीन पैन कार्ड, 17 सिम कार्ड और 15 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने बताया था कि ढाका के रहने वाले साबिर, अब्दुल रहीम, अमन, नवीन शेख और रुखसाना को चेकिंग के दौरान संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया गया था, उनके पास से डॉलर के कुछ बंडल भी बरामद किए गए थे।