यूएई में भारी बारिश और तूफान से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। बारी बारिश और तूफान के चलते जनजीवन बेहाल है। कई उड़ानों को रद्द किया जा चुका है। लोगों को भारी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। इस आपदा में अब कर 20 लोगों की मौत हो गई है। लेकिन, कुछ कट्टरपंथी इस प्राकृतिक आपदा को अलग ही एंगल देने में जुटे हुए हैं। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई जा रही है कि यह सब दुबई में मंदिर बनने की वजह से हो रहा है। ऐसे में इस्लामिक कट्टरपंथियों को सनातन धर्म के प्रति घृणा फैलाने का मौका मिल गया है।
सोशल मीडिया पर एक रील तेजी के साथ वायरल की जा रही है। इस रील में एआई जनरेटेड आवाज लगाई गई है। जिसके कहा जा रहा है कि दुबई में मंदिर खुलते ही आया तूफान और हुई तेज बारिश। जिस जगह अल्लाह पाक ने पैगंबर को भेजकर बुतों की पूजा रुकवाई थी। आज वहीं बुतों की पूजा शुरू करवाई जा रही हैं। दरअसल, दुबई में टूरिज्म को बढ़ाने के लिए एक मंदिर बनवाया गया है जिसका उद्घाटन 14 फरवरी को किया गया।’
This Islamic 'meteorological experts' tells how a newly built Hindu temple is the reason for Dubai rainstorms. Much like women in jeans are a reason for earthquakes.. pic.twitter.com/DKFWtdhpye
— Naila Inayat (@nailainayat) April 18, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस वीडियो को @ISLAMIC_BOY345 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किया गया है। जिसको लेकर कट्टरपंथी तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। वहीं, इसी वीडियो को पाकिस्तानी महिला पत्रकार नाइला इनायत ने एक्स पर साझा कर कट्टरपंथियों पर निशाना साधा है। वीडियो साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘ये इस्लामिक ‘मौसम विशेषज्ञ’ बताते हैं कि कैसे एक नवनिर्मित हिंदू मंदिर है दुबई में बारिश का कारण! जैसे महिलाएं जींस पहनकर भूकंप का कारण बनती हैं।’
क्या है यूएई में भारी बारिश होने की वजह?
संयुक्त अरब अमीरात में भारी बारिश होने की वजह कृत्रिम बारिश को माना जा रहा है। क्योंकि अरब प्रायद्वीप में ना के बराबर बारिश होती है। इसी लिए यहां की सरकार हरियाली बनाए रखने के लिए बादलों पर रसायन छिड़ककर कृत्रिम बारिश करवाती है। यह प्रायद्वीप शुष्क रेगिस्तानी जलवायु के लिए जाना जाता है। यहां गर्मी के मौसम में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस भी ऊपर पहुंच जाता है। कम बारिश होने के कारण वहां जलनिकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। लेकिन, अचानक भारी बारिश होने के कारण यूएई पूरी तरह से जलमग्न हो गई है।