New Delhi: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया है। कोर्ट ने जेल ऑथारिटी और ईडी से केजरीवाल की याचिका पर जवाब मांगा है। राउज ऐवन्यू कोर्ट अब केजरीवाल की याचिका पर 22 अप्रैल को अपना फैसला सुनाएगी। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की जेल में नियामित जांच और इंसुलिन देने की मांग की थी, जिस पर कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुना। कोर्ट में सुनवाई के दौरान केजरीवाल की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि केजरीवाल को शुगर की बीमारी है। इस लिए उन्हें इंसुलिन की जरूरत होती है।
सिंघवी ने कोर्ट को केजरीवाल के शुगर लेवल का चार्ट दिखाया। सिंघवी ने कहा कि आज तक हमने किसी को आम खाने की शिकायत करते नहीं सुना। केजरीवाल को 48 बार घर का खाना दिया गया, जिसमें 3 बार उन्हें आम भेजा गया। उन्होंने कहा कि जेल प्रशासन और ईडी की मिली भगत से केजरीवाल का मीडिया ट्रायल किया जा रहा है कि वो आम और मिठाई खाकर अपना शुगर लेवल बढ़ाना चाहते हैं। ताकि स्वास्थ्य के आधार पर जमानत का आधार बनाया जा सके। सिंघवी ने कहा कि जेल अधीक्षक केजरीवाल के स्वास्थ्य की नियमित जांच कराएं। जेल में कैदी होने का ये मतलब नहीं कि स्वास्थ्य का कोई अधिकार नहीं है।
क्या केजरीवाल गैंगस्टर हैं या हार्डकोर अपराधी हैं। उन्हें 15 मिनट अपने डॉक्टर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सलाह नहीं दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि 75 वर्ष के लोकतंत्र में ऐसी स्थिति कभी नहीं आई। सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से पेश वकील जोहेब हुसैन ने कहा कि हमारे कल की दलील के अनुसार केजरीवाल के खाने की सामग्री डॉक्टर की ओर से निर्धारित की गई डाइट से मेल नहीं खाती है। कोर्ट ने केजरीवाल के वकील से कहा कि जब 1 अप्रैल को घर का बना खाने की इजाजत दी गई थी तो उस समय दिया गया डाइट चार्ट आपको फॉलो करना चाहिए था। कोर्ट ने कहा कि आपके डाइट चार्ट और जेल के डाइट चार्ट को देख कर ऐसा लगता है कि उसमें कुछ बदलाव हुआ है।
सुनवाई के दौरान तिहाड़ जेल प्रशासन ने कहा कि केजरीवाल को घर का बना खाना देने में कोई शर्त नहीं थी कि वह फल या कुछ भी खा सकते हैं। जेल प्रशासन ने कहा कि वह डाइट फॉलो नहीं कर रहे हैं। एम्स के अनुसार उन्हें आम से परहेज करना चाहिए था। जेल मैनुअल के अनुसार घर का बना खाना कैदी को नहीं दिया जा सकता। उन्होंने बताया कि केजरीवाल की सेहत पर नजर नहीं रखी जा रही है। कोर्ट ने 18 अप्रैल को केजरीवाल के शुगर लेवल की नियमित जांच की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें तिहाड़ जेल से केजरीवाल का डाइट चार्ट तलब किया था।
यह भी पढ़ें;- नई दिल्ली : केंद्र की हरी झंडी, वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी होंगे अगले नौसेना प्रमुख