आज 19 अप्रैल को जहां लोकसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान हो रहा है, वहीं सियासी पार्टियों के दिग्गज बाकी चरणों में होने वाले मतदान के लिए प्रचार में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के अमरोहा में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षियों को जमकर घेरा। राहुल गांधी और अखिलेश यादव का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि “यूपी में दो शाहजादे फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।” पीएम ने कहा कि “ये लोग सनातन से नफरत करते हैं।” अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने अमरोहा एक्सप्रेस यानि भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी की जमकर तारीफ की।
ये भी पढ़ें- फिरोजाबाद में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का इंडी-गठबंधन पर कटाक्ष, बोले प्रचंड बहुमत से जीतेगी भाजपा
चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विश्व में भारत का डंका बज रहा है। उन्होंने अमरोहा की रैली में देश के स्टार क्रिकेटर मोहम्मद शमी का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि अमरोहा केवल ढोलक ही नहीं, देश का डंका भी बजाता है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट वर्ल्डकप में मोहम्मद शमी ने जो कमाल किया, वो पूरी दुनिया ने देखा। खेलों में शानदार प्रदर्शन के लिए केंद्र सरकार ने उन्हें अर्जुन अवार्ड दिया। पीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार यहां के युवाओं के लिए स्टेडियम भी बनवा रही है।
राहुल गांधी और अखिलेश यादव का नाम लिए बिना पीएम मोदी ने दोनों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “यूपी में दोनों शहजादों को जनता पहले ही नकार चुकी है। दोनों शहजादे भष्टाचार और तुष्टिकरण के साथ घूम रहे हैं। दोनों शहजादे सनातन को गाली दे रहे हैं।”
पीएम मोदी ने कहा कि “पिछले 10 सालों के कार्यकाल में जो हुआ, वो अभी बस एक ट्रेलर है। अभी तो हमें UP और देश को बहुत आगे लेकर जाना है। उन्होंने कहा कि यूरिया की जरूरत हर किसान को होती है। जहां एक ओर अमेरिका में इसकी एक बोरी 3 हजार रुपए की मिलती है, वहीं दूसरी ओर भारत में इसे 300 रुपए से भी कम दाम में दिया जाता है।”