ईरान के हमलों के बाद इजरायल ने भी जवाबी कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। ईरान के इस्फहान शहर में इजरायल ने मिसाइलों से हमला किया है। हालांकि इजरायल के अटैक के बाद ईरान ने अपने डिफेंस सिस्टम को एक्टिव कर दिया है।
ये भी पढ़ें- कभी सामान्य हुआ करते थे इजरायल और ईरान के रिश्ते, क्यों आई दोनों के संबंधों में तल्खी, जानें
इजरायल के इस हमले के बाद अब युद्ध का खतरा बढ़ने के आसार हैं। एक तरफ रूस और यूक्रेन का युद्ध, दूसरी तरफ इजरायल और हमास के बीच युद्ध और अब ईरान भी इसमें कूद पड़ा है। जहां रूस ने ईरान को सहयोग करने की बात कही है, वहीं अमेरिका पहले से ही इजरायल के सपोर्ट में दिख रहा है।
दरअसल बीते दिनों ईरान ने इजरायल पर 300 से ज्यादा मिसाइलों और ड्रोन के जरिए हमला किया था। हालांकि ये मिसाइलें और ड्रोन इजरायल की हवाई सुरक्षा को नही भेद पाई थी। अब खबर ये मिल रही है कि इजरायल ने भी ईरान पर पलटवार करते हुए मिसाइलों से इस्फहान में हमला किया है। बता दें कि ईरान के कई परमाणु ठिकाने इस्फहान प्रांत में ही स्थित हैं, जिनमें ईरान में यूरेनियम संवर्धन का प्रमुख केंद्र भी यहीं पर मौजूद है।
दरअसल कुछ दिन पहले दमिश्क में दूतावास पर हुए हमले में ईरान की सेना के दो शीर्ष कमांडर्स समेत 7 लोगों की मौत हो गई थी। इसी को लेकर ईरान ने इजरायल पर आरोप लगाते हुए हमला किया था। हमले के बाद भी ईरान ने चेतावनी दी थी कि अगर इजरायल ने उन पर हमला किया, तो वे और ताकत के साथ पलटवार करेंगे।
ईरान और इजरायल के बीच ये मामला संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भी उठा था। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में इजरायल ने मांग की थी कि ईरानी सेना को आतंकी संगठन घोषित किया जाए। ईरान ने अमेरिका से भी दोनों देशों के बीच ना आने की चेतावनी दी थी। संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने दोनों देशों से अपील की थी कि वे शांति से मामला निपटाएं, क्योंकि पश्चिम एशिया एक और युद्ध झेलने की स्थिति में नहीं है।