Lucknow News- पश्चिमी यूपी के अमरोहा के गजरौला में आज पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि इस सीट पर दूसरे चरण में मतदान होना है। इस मौके पर पीएम मोदी के साथ सीएम योगी भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम को लेकर कई दिनों से तैयारियां चल रही थीं। लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम के इस दौरे को लेकर भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव: प्रथम चरण में यूपी की 8 सीटों पर मतदान, ईवीएम में बंद होगा 80 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान में उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर सुबह से वोटिंग हो रही है। वहीं दूसरे चरण में होने वाले चुनाव में शामिल गजरौला सीट के लिए प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी गजरौला में हाईवे किनारे जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के लिए 100 मीटर लंबा और 68 मीटर चौड़ा पंडाल बनाया गया है। गर्मी को देखते हुए इसकी ऊंचाई भी काफी रखी गई है। जनसभा स्थल पर 25 हजार से अधिक लोगों के पहुंचने का इंतजाम किया गया है।
यह भी पढ़ें- गोरखनाथ मंदिर में 21 अप्रैल को होगी हनुमान जी के नव्य विग्रह की प्रतिष्ठा, सीएम योगी ने किया शुभारंभ
जनसभा स्थल से लेकर हेलिपैड के लिए कुल 90 बीघा जमीन का इस्तमाल किया गया है। इनमें से करीब 60 बीघे में पंडाल लगाए गए हैं, बाकी बची जगह पर सेफ हाउस तैयार किए गए हैं। बाकी के हिस्सों में 4 हेलिपैड बनाए गए हैं। बता दें कि जिले में 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। इनसें से 4 उम्मीदवार पार्टियों से हैं, जबकि 8 निर्दलीय हैं। इस सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होना है। यहां 17 लाख 16 हजार 120 मतदाता हैं। यहां से भाजपा से कंवर सिंह तंवर, बहुजन समाज पार्टी से जाहिद हुसैन, इंडियन नेशनल कांग्रेस से कुंवर दानिश अली चुनावी मैदान में हैं।