Lucknow News- उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण की आठ लोकसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है। सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में सुबह से ही मतदाता मतदान करने पहुंच रहे हैं। कई जगहों पर तो मतदान के लिए लंबी-लंबी लाइनें लग गयी हैं। जिनके भाग्य का फैसला 17 लाख 22 हजार 432 मतदाता करेंगे।
यह भी पढ़ें- नई दिल्ली : आप नेता मनीष सिसोदिया को कोर्ट से झटका, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक बार फिर बढ़ी न्यायिक हिरासत
बता दें कि यूपी पश्चिम इलाके में 8 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों से कुल 80 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। यहां पर कुल मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 44 लाख 01 हजार 543 है। जिसमें पुरुषों की संख्या 76 लाख 54 हजार 658 और महिलाओं की संख्या 67 लाख 46 हजार 136 तथा थर्ड जेन्डरों की संख्या 749 हैं। निर्वाचन क्षेत्र में 14 हजार 8 सौ 45 मतदेय स्थल हैं। वहीं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए सुरक्षा-व्यवस्था के उचित इंतजाम किए गए हैं।
यह भी पढ़ें- नई दिल्ली : ED का कोर्ट में दावा कहा,- तिहाड़ में रोज आलू-पूड़ी, मिठाई और आम खा रहे केजरीवाल, ताकि मिल जाए मेडिकल बेल
प्रथम चरण में कुल 111 आदर्श मतदेय स्थल बनाए गए हैं। 45 महिला प्रबंधित मतदेय स्थल, 36 युवा कर्मी मतदेय स्थल तथा 32 दिव्यांग प्रबंधित मतदेय स्थल बनाए गए हैं। मतदेय स्थलों पर जो मतदाता सायं 6.00 बजे उपस्थित रहेंगे, उन मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जा सकेगा।
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में हो रहे मतदान को देखते हुए आयोग द्वारा 8 सामान्य प्रेक्षक, पांच पुलिस प्रेक्षक तथा 10 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किए गए हैं। इसके अतिरिक्त 1272 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 150 जोनल मजिस्ट्रेट, 103 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 1861 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं। चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए 4083 भारी वाहन, 5058 हल्के वाहन तथा 65380 मतदान कार्मिक लगाए गए हैं। चुनाव में मतदान के लिए 18662 ईवीएम की कन्ट्रोल यूनिट, 18734 बैलट यूनिट तथा 19603 वीवी पैट तैयार किए गए हैं।