Kushi Nagar News- होम्योपैथ मेडिकल एसोसिएशन आफ इंडिया की कुशीनगर इकाई द्वारा गुरुवार को आयोजित होम्यो रत्न अवार्ड सेरेमनी व साइंटिफिक सेमिनार में होम्योपैथ में शोध व संभावनाओं पर मंथन हुआ। विशेषज्ञों ने मानवता के कल्याण के लिए होम्योपैथ को सहज, सरल व सुलभ पैथी बताते हुए बिना दुष्प्रभाव के अनेक गंभीर रोगों में कारगर बताया। कुशीनगर के रायल रेजीडेंसी में सेमिनार को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता राजस्थान के निदेशक शोध डॉ कमलेंद्र त्यागी ने अलग-अलग विषयों पर होम्योपैथी चिकित्सा के क्षेत्र में हुए शोध और चिकित्सा की मौजूदा स्थिति के बारे में बताया। डॉ श्याम कुमार मुखर्जी ने होम्योपैथी के विकास, इसके बढ़ रहे स्कोप और नई-नई हो रही बीमारियों के बारे में बताया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रतिभाओं को होम्यो रत्न सम्मान से सम्मानीित किया गया।
यह भी पढ़ें- 19 अप्रैल को होगा लोकसभा चुनाव की 8 सीटों पर मतदान, पोलिंग पार्टियां रवाना
उन्होंने कहा कि होम्योपैथ से असाध्य रोग को भी जड़ से ठीक किया जा सकता है। प्रो. डॉ अशोक दास ने बढ़ रहे कैंसर रोग पर व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि समय रहते अगर पहचान कर लिया जाए तो इसे जड़ से ठीक किया जा सकता है। प्रो कमलेंद्र त्यागी ने कहा कि समय रहते अगर मरीज होम्योपैथ में आकर दिखा ले तो उसकी बीमारी जटिल नहीं होगी। अगर कोई बीमार होता है तो वह भटकता है। इससे बीमारी धीरे-धीरे दूसरा रूप ले लेती है। जटिल से जटिल चर्म रोग होम्योपैथ से जड़ से ठीक हो जाते है। आयोजक डा राणा प्रताप यादव, डा सुभाष यादव, डा धनंजय मिश्र, डा स्वेब आलम ने भी होम्योपैथ चिकित्सा और शोधों पर प्रकाश डाला।
ये हुए सम्मानित
डॉ कमलेंद्र त्यागी, डॉ अशोक दास, डॉ श्याम कुमार मुखर्जी, डॉ पीके सिंह, डॉ जेपी यादव और डॉ जेपी राय को कुशीनगर एचएमएआई कमेटी द्वारा अंग वस्त्र, बुके व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।