New Delhi: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले मामले में इन दिनों तिहाड़ जेल में बंद हैं। इस बीच दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में आज केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई के दौरान ईडी ने दावा किया कि वह मेडिकल आधार पर जमानत लेने के लिए जानबूझकर मीठा खा रहे हैं। ताकि उनका शुगर लेवल बढ़े और उन्हें मेडिकल के आधार पर जमानत मिल सके। कोर्ट के समक्ष ईडी ने कहा कि केजरीवाल को टाइप-2 डाइबिटीज है। वह जेल में आलू पूड़ी, आम और मीठा खा रहे हैं।
वह ऐसा जानबूझकर रहे हैं। ये एक तरह से मेडिकल के आधार पर जमानत लेने का तरीका है। ईडी ने कहा कि अदालत ने उन्हें घर का खाना खाने की मंजूरी दी है। जेल DG ने हमें केजरीवाल की डाइट भेजी है। उन्हें BP की समस्या है। ईडी ने कहा कि हमने कभी नहीं सुना कि टाइप-2 डाइबिटीज से जूझ रहा शख्स इस तरह की चीजें खाए। लेकिन वह रोजाना आलू-पूड़ी, आम और मीठी चीजें खा रहे हैं। वे ऐसा इसलिए कर रहें है ताकि उन्हे जमानत मिल सके।
ईडी के इन दावों पर केजरीवाल के वकीलों ने कहा कि ईडी मीडिया के लिए इस तरह के बयान दे रही है। भला डाइबिटीज से जूझ रहे शख्स को इस तरह का खाना दिया जा सकता है। अरविंद केजरीवाल डायबिटीज के मरीज हैं। ऐसे में उनके वकीलों ने राउज एवेन्यू कोर्ट में पहले एप्लिकेशन दायर कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केजरीवाल को डॉक्टर से नियमित कंसल्टेशन देने की मांग की थी। लेकिन अब उनके वकीलों ने ये एप्लिकेशन वापस ले ली है। इसी एप्लिकेशन के विरोध में ईडी ने अदालत के समक्ष ये बातें कही।
यह भी पढ़ें:- नई दिल्ली : आप नेता मनीष सिसोदिया को कोर्ट से झटका, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक बार फिर बढ़ी न्यायिक हिरासत