Meerut News- लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर शुक्रवार 19 अप्रैल को मतदाता अपने उम्मीदवार को मतदान करेंगे। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियां को रवाना कर दिया गया है। वहीं सुरक्षा के लिए भारी पुलिस फोर्स मतदान केंद्रों पर तैनात किए गए हैं।
यह भी पढ़ें- चुनावी जनसभा में मेरठ पहुंचे सीएम योगी का विपक्षी दलों पर हमला, बोले भाजपा की प्राथमिकता देश
बता दें कि 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, कैराना, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत सीटों पर मतदान होना है। पहले चरण के लिए 17 अप्रैल की शाम 5 बजे चुनाव-प्रचार पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। 8 लोकसभा सीटों के लिए 7 हजार 6 सौ 89 मतदान केंद्र और 14 हजार 8 सौ 49 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन लगातार चुनावी गतिविधियों की निगरानी कर रहा है। गुरुवार को सभी 8 सीटों पर चुनाव कराने के लिए पोलिंग पार्टियां अपने मतदान स्थलों के लिए रवाना हो गईं। निष्पक्ष और शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस फोर्स के साथ ही केंद्रीय पुलिस बलों के जवानों को भी तैनात किया गया है। अन्य जिलों से भी मतदान कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों को चुनाव ड्यूटी के लिए बुलाया गया है।
सभी जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस कप्तानों ने पुलिस बल को मतदान कराने के दिशा-निर्देश और उनके आचरण व कर्तव्यों के बारे में बताया। मेरठ में जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि शान्तिपूर्वक, पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव कराना सबकी जिम्मेदारी है। इस जिम्मेदारी के लिए हमें अपना आचरण और व्यवहार निष्पक्ष रखना है। कहीं भी आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होना चाहिए। ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मतदान केन्द्र की 200 मीटर की दूरी में कोई भी वाहन या मोबाइल फोन लाने की इजाजत या अनुमति नहीं है। मतदान केन्द्रों के बाहर अनावश्यक तौर पर भीड़भाड़ न होने दी जाए। सभी सेक्टर पुलिस अधिकारी और सेक्टर मजिस्ट्रेट एक साथ भ्रमण शील रहेंगे। मेरठ जोन के एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर ने चुनाव वाले सभी जिलों में पुलिस बल को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।